Business Idea: Founder ने सोशल मीडिया पर सुनाई अपनी दुखभरी कहानी
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Business Idea: एक समय था जब एक होम ऑर्गेनाइजर कंपनी के फाउंडर का बिजनेस दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ रहा था और वह रोजाना ₹20 लाख की सेल कर रहे थे। हालांकि, कुछ ही सालों में उनका बिजनेस न केवल गिरा बल्कि वह बर्बादी के कगार पर पहुंच गया। इस फाउंडर ने अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि कैसे वह अपनी सफलता के बावजूद अंततः असफल हो गए, और इस असफलता की वजह खुद अमेजन के कदम थे।
कैसे शुरू हुआ सब?
यह कहानी 2017 की है जब फाउंडर ने देखा कि अमेजन पर बहुत महंगे स्टोरेज प्रोडक्ट्स बिक रहे थे। उन्होंने खुद भी ₹2.5 लाख खर्च करके 300 प्रोडक्ट्स को अमेजन पर लिस्ट किया, जिनकी कीमत ₹300 से ₹500 के बीच थी। और चमत्कारिक रूप से ये सारे प्रोडक्ट्स केवल 50 घंटे में बिक गए। इसके बाद, उन्होंने अपना निवेश बढ़ा दिया और ₹7.5 लाख की इन्वेंट्री रखी, जो भी तेजी से बिक गई।
वेब स्टोरीज
दो महीनों में उनका रोजाना रेवेन्यू ₹20 लाख तक पहुंच गया, और उनका मुनाफा 15-25% के बीच था। Amazon ने दिया खरीदने का ऑफर जब उनका बिजनेस तेजी से बढ़ने लगा, तो अमेजन ने उनसे संपर्क किया और उनके ब्रांड को खरीदने का ऑफर दिया। फाउंडर ने इस शानदार ऑफर को ठुकरा दिया, और अमेजन से आगे बढ़कर अपनी रणनीति बनाने का निर्णय लिया।
अमेजन का कदम और बर्बादी की शुरुआत
कुछ महीनों बाद, अमेजन ने अपने Solimo ब्रांड के तहत उन्हीं प्रोडक्ट्स को बेचना शुरू किया, लेकिन काफी सस्ते दामों पर। यह कदम उनके लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हुआ, क्योंकि अमेजन अब उनका सीधा प्रतिस्पर्धी बन चुका था। धीरे-धीरे उनका रोजाना रेवेन्यू गिरने लगा और एक दिन ऐसा आया कि उन्हें अपने प्रोडक्ट्स को लागत कीमत पर ही बेचना पड़ा।
पूरी तरह से अमेजन की गलती
फाउंडर का कहना है कि यह पूरी तरह से अमेजन की गलती नहीं थी। अगर वह उनकी जगह होते, तो शायद उन्होंने भी यही कदम उठाया होता। उनके अनुसार, बिजनेस में कोई यूनीक आइडिया और मॉडेल होना चाहिए, तभी आप अपनी स्थिति बनाए रख सकते हैं।
यूनीक आइडिया और सही रणनीति
इस कहानी से यह सीख मिलती है कि एक बिजनेस को सिर्फ बड़ा बनाना ही नहीं बल्कि उसे बनाए रखना भी बहुत महत्वपूर्ण है। बाजार में प्रतिस्पर्धा से निपटना और अलग रहना ही सफलता की कुंजी है। अगर आपके पास यूनीक आइडिया और सही रणनीति हो, तो आप किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। अपने बिजनेस में हमेशा कुछ अलग और यूनीक होने की जरूरत होती है, ताकि आप प्रतियोगिता से आगे बढ़ सकें।
लेटेस्ट पोस्ट
- Sonakshi Sinha: सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर सोनाक्षी की इस फिल्म का पोस्टर आउट…. एक्ट्रेस का लुक देख रुक जाएंगी सांसे!
- आगे खड़ी थी Dhanashree, बैकग्राउंड में चल गया yuzi chahal का वीडियो….फिर
- पंडित मोती लाल नेहरू की जीवनी, motilal nehru biography in hindi
- Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान की बहन ने किया पोस्ट…क्यों होने लगी चर्चा
- viral video: जापान रेलवे का ‘ओशिया मॉडल’ हुआ वायरल, Delhi Metro के अधिकारी भी देखें