सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, फैंस पूछ रहे वजह
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
chitranshi dhyani: सेलेब्रिटीज के लिए अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोटेक्ट करना दिन-ब-दिन बहुत मुश्किल होता जा रहा है। कभी पैपराजी तो कभी फैंस…. ये इतना पीछे लगे रहते हैं कि कई बार तो हर पल की जानकारी कैमरे में कैद कर लेते हैं।
ऐसा ही कुछ हाल ही में पॉपुलर एक्ट्रेस चित्रांशी ध्यानी chitranshi dhyani के साथ भी हुआ। जो काफी हैरान कर देने वाला था। सोशल मीडिया पर उनका एक इमोशनल वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर खुद एक्ट्रेस भड़क उठीं।
रेस्टोरेंट में अकेली बैठी थीं चित्रांशी
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि चित्रांशी किसी रेस्टोरेंट में अकेली बैठी थीं और किसी से फोन पर बात कर रही थीं। तभी अचानक बात करते- करते फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वीडियो में उनका इमोशनल ब्रेकडाउन साफ झलक रहा है।
इसे देखकर तो ऐसा लग रहा हैं जैसे उनका ब्रेकअप हुआ हो। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके ब्रेकअप की अटकलें लगा रहे हैं।
एक्ट्रेस ने जताई नाराजगी
इस वीडियो के वायरल होते ही चित्रांशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास नोट शेयर कर अपने गुस्सा को जाहिर किया हैं । उन्होंने लिखा,
“यह बहुत ही परेशान करने वाला और शर्मनाक है कि किसी ने मेरी अनुमति के बिना, एक प्राइवेट मोमेंट रिकॉर्ड किया, जब मैं पर्सनल कॉल पर थी और इमोशनली बेहद वल्नरेबल थी।”

प्राइवेसी उल्लंघन पर भड़कीं चित्रांशी
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “इतना इंटिमेट वीडियो शेयर करना सिर्फ मेरी प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं, बल्कि इंसानियत की बुनियादी मर्यादा की भी कमी दिखाता है। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं और सभी से अपील करती हूं कि दूसरों की पर्सनल बाउंड्री की रिस्पेक्ट करें।”
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और कुछ लोग तो उनके सपोर्ट में भी उतर आए हैं। वही अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो…चित्रांशी ध्यानी कई म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुकी हैं और वो वेब शो ‘Brawl – The Battle Within’ में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें-
- जानें क्या है ‘New Normal’ जिसका प्रयोग पीएम मोदी और राहुल गांधी ने अपने भाषणों में किया
- ऐसा क्या हुआ कि tragedy king Dilip Kumar को लेनी पड़ी मनोचिकित्सक की मदद
- Old Vs New Renault Triber 2025: फेसलिफ्ट वर्जन में कितना कुछ बदला? नया मॉडल खरीदने से पहले जानिए पूरा फर्क!
- Mahindra Bolero Neo 2025: दमदार लुक, 17kmpl माइलेज और 7-सीटर क्षमता वाली यह SUV सड़कों पर करेगी राज!
- upcoming smartphones 2025: अगस्त में लांच होंगे 12+ धमाकेदार स्मार्टफोन्स! Redmi से लेकर Pixel तक, जानें कीमत और फीचर्स!