जल संकट से जूझ रही है दिल्ली – आंकड़े बताते हैं गंभीर स्थिति
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली, 05 अप्रैल 2025:
Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) ने अष्टमी के पावन अवसर पर एक भावनात्मक बात साझा करते हुए दिल्ली की जनता से एक बड़ा वादा किया। एक कार्यक्रम के दौरान, जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मीडिया से बात कर रही थीं, तभी एक बच्ची की रोने की आवाज ने उनका ध्यान खींचा।
बच्ची रोते हुए बता रही थी कि उसके घर में गंदा पानी आया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत उसकी बात सुनी और उसे सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से वादा किया कि जल्द ही हर घर तक साफ पीने का पानी पहुंचाया जाएगा।
बच्ची के आंसूं देख मुख्यमंत्री हुई इमोशनल
मुख्यमंत्री ने कहा, “अष्टमी देवी मां का दिन है… आज एक बच्ची रो रही थी क्योंकि उसके घर में गंदा पानी आया था। मैंने उससे कहा कि अभी एक महीना ही हुआ है, लेकिन मैं आपसे वादा करती हूं कि आपके घर तक साफ पानी जरूर पहुंचेगा। दिल्ली के लोगों को पीने का साफ पानी मिलना चाहिए।”
इस वादे के साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि दिल्ली सरकार अब केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर हस्ताक्षर कर रही है, जिससे दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
दिल्ली में पानी की गंभीर समस्या
दिल्ली लंबे समय से पानी की कमी और दूषित जल आपूर्ति की समस्या से जूझ रही है। नीति आयोग की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 20 सबसे बड़े शहरों में पानी की कमी से जूझने वाले शहरों में दिल्ली दूसरा सबसे बड़ा शहर है।
दिल्ली की दैनिक पानी की मांग 1,290 मिलियन गैलन प्रति दिन (MGD) है, जबकि दिल्ली जल बोर्ड (DJB) वर्तमान में केवल 1,000 MGD पानी ही उपलब्ध करा पा रहा है। इस कमी को पूरा करने के लिए दिल्ली भूजल पर निर्भर है, जो अब तेजी से खत्म हो रहा है।
गर्मियों में और बढ़ जाती है परेशानी
गर्मी के महीनों, खासकर मई और जून में, दिल्ली में पानी की किल्लत और भी गंभीर हो जाती है। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, गर्मियों के चरम समय में पानी की आपूर्ति के लिए 961 पानी के टैंकर तैनात किए जाते हैं, जिसमें 811 किराए के टैंकर और 150 विभागीय टैंकर शामिल हैं। इसके बावजूद, कई इलाकों में लोगों को पानी के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता है।
भूजल का अत्यधिक दोहन और प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या है। नीति आयोग की 2018 की एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई थी कि 2020 तक दिल्ली सहित 21 बड़े भारतीय शहरों में भूजल पूरी तरह खत्म हो सकता है। हालांकि, कोविड लॉकडाउन और बढ़ी हुई बारिश के कारण कुछ शहरों में भूजल स्तर में सुधार हुआ, लेकिन दिल्ली में यह समस्या अभी भी गंभीर बनी हुई है।
मुख्यमंत्री का संकल्प और भविष्य की योजना
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने न केवल पानी की समस्या को हल करने का वादा किया, बल्कि दिल्ली के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम उठाया।
उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि दिल्ली सरकार आज केंद्र सरकार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना पर हस्ताक्षर कर रही है। हम अब दिल्ली को वो स्वास्थ्य लाभ दे पाएंगे, जिससे दिल्ली अब तक वंचित थी।”
रेखा गुप्ता, जो फरवरी 2025 में दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं, ने शालिमार बाग सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था। उनके नेतृत्व में दिल्ली सरकार अब पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं को हल करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है।
दिल्लीवासियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री का यह वादा जल्द ही हकीकत में बदलेगा और उन्हें साफ पानी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
दिल्ली के लोगों की उम्मीदें
दिल्ली के लोगों ने मुख्यमंत्री के इस वादे का स्वागत किया है। एक स्थानीय निवासी राजेश कुमार ने कहा, “हमारे इलाके में पानी की बहुत दिक्कत है। गर्मियों में तो हालत और खराब हो जाती है। अगर मुख्यमंत्री अपने वादे को पूरा करती हैं, तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत होगी।”
वहीं, एक अन्य निवासी शीतल देवी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि सरकार इस बार पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकालेगी, ताकि हमें हर साल गर्मियों में इस परेशानी का सामना न करना पड़े।”
दिल्ली में पानी की समस्या को हल करना न केवल एक चुनौती है, बल्कि यह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व की एक बड़ी परीक्षा भी होगी। देखना यह है कि उनका यह वादा कब और कैसे पूरा होता है।
लेटेस्ट पोस्ट
- Mahindra Bolero Neo 2025: दमदार लुक, 17kmpl माइलेज और 7-सीटर क्षमता वाली यह SUV सड़कों पर करेगी राज!
- upcoming smartphones 2025: अगस्त में लांच होंगे 12+ धमाकेदार स्मार्टफोन्स! Redmi से लेकर Pixel तक, जानें कीमत और फीचर्स!
- OPPO Find X8: 200MP तक कैमरा, 150W तक चार्जिंग और 16GB तक रैम के साथ धमाकेदार फीचर्स!
- भारत आ रही लग्जरी, पॉवर और फीचर्स की कॉम्बिनेशन Hyundai Palisade, जानें कब, कितने में और क्या-क्या खास मिलेगा!
- भगवान नरसिंह अवतार: जब धर्म की रक्षा के लिए प्रकट हुए स्वयं भगवान! जानें अद्भुत अवतार कथा, संपूर्ण पूजा विधि और 108 नामों के जाप के चमत्कारी लाभ!