coursty-fox news

अब तक 16 लोगों की हो चुकी है मौत, राष्ट्रपति ने कहा युद्ध जैसी स्थिति

दी यंगिस्तान

California Wildfires: जब प्राकृतिक आपदाएं आती हैं, तो वे सिर्फ घरों और इमारतों को ही नहीं, बल्कि पूरे समुदायों को भी बर्बाद कर देती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ Navy Veteran और single mother Sara Trepanier के साथ, जिनका Pacific Palisades, Los Angeles में स्थित घर इस हफ्ते California wildfires में जलकर राख हो गया।

Sara Trepanier, जो चार बच्चों की मां और एक emergency room doctor भी हैं, ने Tuesday को अपने परिवार के साथ Swarthmore Avenue स्थित अपने घर से बाहर निकलने का फैसला किया। उन्होंने इस तबाही और chaos के बीच evacuation के दर्दनाक अनुभव को साझा किया।

धुएं की छोटी लहर से शुरू होकर तेज लपटों तक पहुंची तबाही

Sara ने बताया, “मैंने अपने dog को walk पर ले जाने का सोचा और घर के पास वाले main street पर गई। वहां मैंने देखा कि बगल के hill पर धुएं की एक छोटी लहर उठ रही थी।”

शुरुआत में यह सिर्फ एक plume of smoke था, लेकिन 10 मिनट के अंदर यह बड़े-बड़े flames में बदल गया। Sara ने कहा, “मैं एक ER doctor हूं, तो आमतौर पर ऐसी परिस्थितियों में calm रहती हूं। लेकिन यह देखकर मैं हैरान रह गई कि यह fire इतनी तेज़ी से hill पर चढ़ रहा था।”

Strong winds ने इस आग को uncontrollable बना दिया। Sara ने बताया, “हवा इतनी तेज थी कि आग की लपटें हमारे घर की ओर तेजी से बढ़ने लगीं। जब हमारे पड़ोसी भी evacuate करने लगे, तो हमने भी जल्दबाज़ी में घर छोड़ दिया।”

एक suitcase और कुत्ते के साथ घर छोड़ना पड़ा

Sara और उनकी 14 साल की बेटी Remy Trepanier ने evacuation के दौरान अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखने की कोशिश की। Remy ने बताया, “हमने सिर्फ एक suitcase, कुछ कपड़े, अपने dog और उसका खाना लिया।”

वे Santa Monica के रास्ते Venice के एक hotel तक पहुंचे। Sara ने बताया, “रास्ता सुनसान था। चारों तरफ राख और धुआं फैला हुआ था।”

‘मेरा high school जल रहा था’

जब आग ने उनके community तक पहुंचना शुरू किया, तो Remy का दिल टूट गया। उन्होंने कहा, “हमें videos मिले, जिनमें मेरा high school जल रहा था। मेरे दोस्तों के घर भी आग की चपेट में आ गए। एक के बाद एक मैसेज आते रहे कि किस-किस का घर खत्म हो गया।”

Sara ने बताया कि उनके block में सिर्फ दो घर ही आग से बच पाए।

स्कूलों को खोने का दर्द

Sara ने कहा, “घर खोने का दर्द तो है ही, लेकिन सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि हमारा पूरा community चला गया। यह community मेरे लिए बहुत खास थी। हमने कभी नहीं सोचा था कि यह आग पूरे town को खत्म कर देगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि Pacific Palisades के लोग आपदा प्रबंधन में निपुण हैं। “सबने orderly evacuation किया। कोई fatalities नहीं हुईं, और यह community की एक बड़ी जीत है।”

Navy Veteran मां की resilience ने जीता बेटी का दिल

Remy ने अपनी मां की तारीफ करते हुए कहा, “मेरी मां ने active-duty Navy में चार साल और reserve duty में छह साल service दी है। वो हमेशा calm और decisive रहती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने जिस तरह हमें संभाला, मैं उनकी और ज्यादा admirer बन गई हूं।”

अभी भी चल रही है मदद की तलाशSara और उनका परिवार फिलहाल एक rental property की तलाश में है। उनके एक friend ने GoFundMe campaign शुरू किया है, जिसका नाम है “Sara’s home was completely lost in the CA fires.” इस फंडरेज़र के जरिए Sara और उनके परिवार को मदद दी जा रही है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here