दोगुनी से अधिक हुई फीस बढ़ोत्तरी को सत्यवती कालेज ने लिया वापस
दिल्ली विश्वविद्यालय (delhi university) के सत्यवती कॉलेज (satyvati collage) में शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ चल रहे अभाविप (ABVP) के प्रदर्शन के परिणामस्वरूप कॉलेज प्रशासन को बढ़ाई हुई फीस को वापस लिया। अभाविप के कार्यकर्ता पिछले चार दिनों से फीस बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ सत्याग्रह पर बैठे थे जिसको संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने कल बढ़ी हुई फीस को वापस लिया। पिछले चार दिनों से चल रहे जोरदार प्रदर्शन के चलते प्रश्न कई बार बात करने आया परंतु कोई सहमति बन नही पाई। प्रशासन ने पुलिस कार्यवाही भी की, जिसने कुछ छात्र घायल भी हुए थे। अंततः प्रशासन ने सहमति बनाते हुए छात्रों के प्रदर्शन के आगे घुटने टेक दिए।
आपको बताते चलें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने 7000₹ की फीस बढ़ाकर 14500₹ कर दी जोकि पूर्व से दुगने से भी अधिक है। इस परिवर्तन को लेकर छात्रों में आक्रोश था जो विरोध प्रदर्शन के रूप में फूटा। चार दिन चले लगातार विरोध प्रदर्शन के चलते प्रशासन ने फीस 9000₹ करने का फैसला लिया जिसपर छात्रों ने सहमति जताई।
सत्यवती कॉलेज के एबीवीपी की मॉर्निंग और इवनिंग इकाई अध्यक्ष ललित सेन व शिव ने संगठित रूप से कहा,
“अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सत्यवती महाविद्यालय में प्रशासन द्वारा आधारहीन तर्कों के साथ की गई फ़ीस वृद्धि को लेकर हम पिछले 4 दिनों से आंदोलन कर रहे थे जिसके फलस्वरूप कि प्रशासन द्वारा यह दमनकारी रवैया छोड़कर तथा अपनी गलती को मानते हुए बढ़ी हुई फीस को वापस लिया जिससे छात्रों के बीच प्रसन्नता है तथा हमारा आंदोलन सफल हुआ।”
,