Dunith Wellalage: India vs Sri Lanka Live Score: एशिया कप 2023 के सुपर 4 का महत्वपूर्ण मुकाबला चल रहा है। भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने हैं। भारत के हिटमैन रोहित शर्मा Rohit sharma ने वनडे में एक नायाब उपलब्धि हासिल कर ली है। श्रीलंका srilanka के खिलाफ रोहित rohit sharma ने शानदार अर्धशतक बनाया। रोहित लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं। यही नहीं वनडे में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। हालांकि मैच में टीम इंडिया की हालत बहुत खराब है। रोहित शर्मा, शुभगन गिल shubman gill और विराट कोहली virat kohli, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या सरीखे स्टार पवेलियन लौट चुके है। शुभमन गिल 19 रन बनाकर जबकि विराट कोहली महज 3 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा 53 रन बनाकर dunith wellalage का शिकार बने। यहां यह बताना जरूरी है कि इन तीन धुरंधर बल्लेबाजों को आउट करने के साथ ही डुनिथ वेललेज ने पांच विकेट चटकाए। डुनिथ ने अपने करियर में पहली बार किसी मैच में पांच विकेट झटके हैं। प्रशंसकों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। यह भी गजब का इत्तेफाक है कि भारत ने 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जब 181 रन बनाए थे तो ये सभी विकेट श्रीलंकाई स्पिनरों ने झटके।
Who is dunith wellalage
डुनिथ आपके लिए भले ही नया नाम हो लेकिन खेल की दुनिया में यह चमकता सितारा है। अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (Under-19 Cricket World Cup) में श्रीलंका के इस आलराउंडर खिलाडी (Dunith Wellalage) ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस खिलाडी ने अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ही इस खिलाडी को सीनियर टीम में शामिल किया गया।
डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) चयनकर्ताओं के विश्वास पर खरे उतरे और अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू वनडे सीरीज खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया।
प्रभावी रहे डुनिथ वेललेज
श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने प्रभावशाली गेंदबाजी की। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) की गेंदों पर कई गगनचुंबी शॉट लगाए, बावजूद इसके इस खिलाडी ने अगले मैच में शानदार वापसी का प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, इस सीरीज के चौथे मैच में डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आउट कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस मैच में डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने अपने 10 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट झटका था।
फैंस, डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage)को श्रीलंकाई क्रिकेट का भविष्य मानने लगे हैं।