representative pics

Porus Labs के फाउंडर ने किया निवेश, अब तक जुटाए ₹8 करोड़!

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Success story: प्लांट-बेस्ड न्यूट्रिशन ब्रांड Earthful ने हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस स्टार्टअप ने ₹5 करोड़ की नई फंडिंग जुटाई है, जिसका नेतृत्व Porus Labs के फाउंडर श्रीनिवासन नमाला ने किया। यह कंपनी 2020 में IIT खड़गपुर की दो बहनों द्वारा शुरू की गई थी और हाल ही में यह शार्क टैंक इंडिया के चौथे सीजन में नजर आई थी। हालांकि, शो के दौरान चार शार्क ने इसमें निवेश करने से इनकार कर दिया था, लेकिन Earthful ने अपने प्रोडक्ट्स और बिजनेस मॉडल के जरिए निवेशकों का भरोसा जीत लिया है। आइए जानते हैं कैसे इस स्टार्टअप ने अपनी मेहनत और इनोवेशन से नई उचाईयों को छू लिया है।

Earthful की फंडिंग जर्नी: ₹8 करोड़ तक पहुंचा सफर

इस नई फंडिंग के साथ, Earthful ने अब तक कुल ₹8 करोड़ की फंडिंग जुटा ली है। इससे पहले, OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने शार्क टैंक इंडिया में Earthful को ₹75 लाख का निवेश करने का कमिटमेंट किया था। रितेश ने इसके बदले कंपनी में 2.5% इक्विटी ली थी। हालांकि, शो के दौरान अन्य शार्क ने इसमें निवेश नहीं किया था, लेकिन Earthful ने अपने प्रोडक्ट्स और बिजनेस मॉडल के जरिए निवेशकों का भरोसा जीत लिया है।

वेब स्टोरीज

नए प्रोडक्ट्स और ब्रांडिंग पर होगा फोकस

Earthful इस नई फंडिंग का इस्तेमाल नए प्रोडक्ट्स की रिसर्च, ब्रांडिंग और अपनी टीम को मजबूत बनाने में करेगा। कंपनी की योजना हर तिमाही में 3-4 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की है। साथ ही, वह अपने प्रोडक्शन और वेयरहाउस सुविधाओं का विस्तार भी कर रही है ताकि तेजी से बढ़ते बिजनेस की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

भारत में हेल्थ सप्लीमेंट्स का बढ़ता बाजार

Porus Labs के फाउंडर श्रीनिवासन नमाला का मानना है कि आने वाले 5-7 सालों में भारत में हेल्थ सप्लीमेंट्स का बाजार तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने कहा, “अब भारतीय ज्यादा हेल्थ को लेकर जागरूक हो रहे हैं। Earthful, जो क्लीन और प्लांट-बेस्ड न्यूट्रिशन पर फोकस करता है, इस मौके का फायदा उठा सकता है।“

100% नेचुरल और प्लांट-बेस्ड न्यूट्रिशन

Earthful पूरी तरह से प्राकृतिक और केमिकल-फ्री सप्लीमेंट्स बनाता है। कंपनी का फोकस मल्टीविटामिन्स, स्किन और हेयर केयर, स्लीप और PCOS जैसी हेल्थ समस्याओं के लिए साइंस-बेस्ड प्रोडक्ट्स तैयार करने पर है। Earthful के प्रोडक्ट्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ऑफलाइन स्टोर्स में भी विस्तार करने की योजना बना रही है। फिलहाल, इसकी 70-75% सेल्स डायरेक्ट इसकी वेबसाइट से हो रही हैं।

तीन गुना ग्रोथ, लाखों कस्टमर्स तक पहुंच

Earthful ने पिछले 12 महीनों में लगभग 3 गुना ग्रोथ दर्ज की है साथ ही1 लाख से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच भी बनाई है। वही कंपनी के अनुसार, उसके ग्राहकों में से 40-50% लोग बार-बार खरीदारी करते हैं। फिलहाल, Earthful 15 करोड़ रुपये की सालाना रेवेन्यू रन रेट पर काम कर रही है और आने वाले 12-18 महीनों में 5 गुना ग्रोथ हासिल करने का लक्ष्य रखती है।

Earthful की सफलता की कहानी

Earthful की कहानी एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि कैसे एक स्टार्टअप शार्क टैंक जैसे प्लेटफॉर्म पर निवेश न मिलने के बावजूद अपने प्रोडक्ट्स और बिजनेस मॉडल के जरिए सफलता हासिल कर सकता है। प्लांट-बेस्ड न्यूट्रिशन के क्षेत्र में Earthful ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और भविष्य में इसके और बड़े होने की उम्मीद है।

अगर आप भी हेल्थ को लेकर जागरूक हैं और प्राकृतिक उत्पादों की तलाश में हैं, तो Earthful आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस स्टार्टअप की सफलता ने साबित कर दिया है कि अगर आपके पास एक सही विजन और मेहनत करने का जज्बा है, तो कोई भी मुश्किल आपको सफल होने से नहीं रोक सकती।

लेटेस्ट पोस्ट

Shark Tank India से संबंधित खबरें

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here