बड़ी संख्या में छात्राओं ने उठाया जांच शिविर का लाभ
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आयुष्मान बनेगा भारत, स्वस्थ रहेंगे हम” के संकल्प को क्रियान्वित करने के लिए तीरथ राम शाह हॉस्पिटल की मुख ट्रस्ट की ट्रस्टी माननीय गीता राजपाल की कर कमलो द्वारा इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (IGDTUW) के तत्वाधान में, आज एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
“स्वास्थ्य हमारा साथ सरकार का” की केंद्रीय नीति को इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (IGDTUW) के कश्मीरी गेट कुलपति प्रो रंजना झा तथा यूनिवर्सिटी की टीम और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नितिन आनंद श्रीवास्तव तथा मेडिकल टीम की उपस्थिति ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को संबल प्रदान किया।
(IGDTUW) के ऑडिटोरियम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों युवा लड़कियों की जांच का लाभ मिला तथा वरिष्ठ गायनी डॉक्टरों द्वारा शिक्षित किया गया।
तीरथ राम शाह हॉस्पिटल के पदाधिकारियों द्वारा तीरथ राम शाह अस्पताल के इस निशुल्क सामाजिक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।