‘बिग बॉस 18’ के प्रीमियर पर पहुंचे अनिरुद्धाचार्य महाराज ने मांगी माफी
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Bigg boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के प्रीमियर पर पहुंचे अनिरुद्धाचार्य महाराज एक बार फिर चर्चा में हैं। बिग बॉस में जाने के कारण से सोशल मीडिया पर बाबा को खूब आलोचनाएं झेलना पड़ीं। अनिरुद्धाचार्य महाराज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन उन्हें इस शो में देखकर बहुतों का मन उखड़ गया। जबकि उन्होंने खुद पहले इस शो को भला-बुरा कहा था। आखिरकार, इस शो में आने के लिए उन्हें अपने अनुयायियों से माफी मांग ली है।
याद दिला दें कि इससे पहले अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा था कि उन्हें ‘बिग बॉस 18’ से ऑफर आया था, लेकिन करोड़ों का ये ऑफर उन्होंने ठुकरा दिया। उन्होंने पहले ‘बिग बॉस’ की आलोचना करते हुए कहा था कि वो कभी भी ऐसे शो का हिस्सा नहीं बनेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें पैसे का ऑफर ही क्यों न दिया जाए। इसी बात को लेकर उन्होंने अब अपने अनुयायियों से माफी मांगी है।
सभी सनातनियों से क्षमा प्रार्थी हैं
सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर अनिरुद्धाचार्य कहते दिख रहे हैं, ‘यदि मेरे उस बिग बॉस में जाने से अगर किसी सनातनी का दिल दुखा है तो ये बेटा, आपका भाई, आपका दास.. सारे सनातनियों से क्षमाप्रार्थी है। आप जरूर क्षमा कीजिएगा, क्योंकि मेरा उद्देश्य तो सनातन का प्रचार करना है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘और मैं एक बार फिर आप से कह दूं, करोड़ों बार आप से क्षमा मांगूंगा, परंतु एक बात फिर कहूंगा कि मैंने कहा था कि मैं बिग बॉस में नहीं जाऊंगा, मैं बिग बॉस में नहीं गया… बिग बॉस के जो भीतर जाने वाले अतिथि हैं 18, मैं उसका हिसा नहीं रहा। मैं आशीर्वाद देने केवल अतिथि के रूप में गया। उस अतिथि के रूप में जाकर मैंने वहां भगवत गीता के बारे में सबको बताया।’
मेरे वहां जाने से सभी ने राधे राधे कहा…
अनिरुद्धाचार्य इस वीडियो में आगे कहते दिख रहे हैं, ‘मैंने वहां अच्छी बातें कीं। यदि मेरे वहां गीता देने से, यदि भगवत गीता का प्रचार करने से…जितने लोग वहां आए सबने राधे-राधे कहा, यदि राधे-राधे बोलने से, मेरे द्वारा गीता देने से, यदि किसी की आस्था आहत हुई है, मेरे कोई सनातनी परेशान हुए मेरे बिग बॉस जाने से…चूंकि मैं बार-बार फिर कह दूं कि मैं बिग बॉस गया नहीं, अतिथि बना। फिर भी किसी की भावना आहत हुई है तो बार-बार, करोड़ों बार ये दास क्षमाप्रार्थी है। आप निश्चिंत रहें, जब तक ये सांस रहेगी न …तब तक सतानत की ही बात करूंगा।’
बिग बॉस में जाने को लेकर कही ये बात
याद दिला दें कि शो में जाने से पहले जब अनिरुद्धाचार्य महाराज के नाम की चर्चा चल रही थी तो उन्होंने साफ शब्दों में शो में जाने से इन्कार किया था। उन्होंने कहा ता, ‘हम इंसान से देवता बने कि इंसान से और कुत्ता-बिल्ली बने, जानवर बने। देवता की श्रेणी हो वहां तो हम जाएं, हम ऊपर की तरफ जाएं, हम जानवरों की तरफ क्यों जाएं? इसलिए हम जा नहीं रहे वहां, वो हमारे संस्कारों से मैच नहीं कर रहा।’