दर्शकों में अभी से चर्चा का विषय बना बिग बॉस 18

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के प्रीमियर में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। कल यानी 6 अक्टूबर से इस चर्चित रियलटी शो का आगाज होने जा रहा है। इस शो में सलमान खान बतौर होस्ट एक बार फिर से नजर आने वाले हैं। इस रियलिटी शो का थीम इस बार ‘समय का तांडव’ रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस थीम की झलक शो के सेट में भी नजर आती है। बिग बॉस 18 का नया घर इस बार गुफाओं और पुराने किलों के जैसा नजर आ रहा है। यह घर पिछले वर्षों की तुलना और भी अधिक भव्य दिख रहा है।

एंट्री गेट पर बना घोड़ा

इस बार घर में गुप्त प्रवेश द्वार हैं जिसके पीछे के स्थान आसानी से दिखाई नहीं देते। बगीचे के क्षेत्र में प्रवेश करने पर विशाल खंभे और एक रास्ता घर के प्रवेश द्वार की ओर जाता है, जो कि काफी ज्यादा आकर्षक है। बाथरूम की थीम तुर्की हम्माम से प्रेरित है। इसके प्रवेश द्वार पर एक विशाल ट्रोजन घोड़ा है,  जिसमें बैठने के लिए जगह है।

45 दिनों में बनकर तैयार हुआ बिग बॉस हाउस

लिविंग रूम को खास अंदाज में डिजाइन किया गया है, इस देखकर लोगों को प्रचीन समय जैसी फिलिंग आएगी। यहां  बैठने की जगह को एक कोने में रखा गया है, जिसमें बीच में एक बड़ी डाइनिंग टेबल रखी गई है। रसोई को गुफा की तरह बनाया गया है, जबकि बेडरूम का क्षेत्र देखकर लोगों को किले जैसा अहसास होगा। इस शानदार घर को डिजाइन करने में 45 दिन और करीब 200 कारीगर लगे। बिग बॉस ओटीटी 3 के खत्म होते ही इस घर पर काम शुरू हुआ था। इसे ओमंग कुमार ने तैयार किया है।

ये रही प्रतियोगी लिस्ट

बिग बॉस 18 की के प्रतिभागियों की बात करें तो इस बार शो में निया शर्मा,  शहजाद धामी, शोएब इब्राहिम, नयरा बनर्जी, समीरा रेड्डी और शिल्पा शिरोडकर जैसे मशहूर चेहरों के नजर आने की चर्चा है। रविवार को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर होगा, जिसमें और भी कई सेलेब्स प्रतिभागी के तौर पर घर के अंदर प्रवेश करेंगे।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here