आलिया भट्ट की एक्टिंग और बेहतरीन संगीत दर्शकों को आया पसंद
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Jigra Movie Review: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की मचअवेटेड फिल्म ‘जिगरा’ रिलीज हो चुकी है। जिसमें आलिया का दमदार एक्शन और आंखों में आंसू ला देने वाले इमोशंस, सबकुछ है। वसन बाला के डायरेक्शन में बनी जिगरा फिल्म सिनेमाघर में देखने जाएं या फिर विक्की विद्या का वो वाला वीडियो देखने जाएं इस बात को लेकर परेशान नहीं हैं तो आइए आपको बताते हैं जिगरा मूवी का रिव्यू…
क्या है जिगरा की कहानी
फिल्म की कहानी बहुत सिंपल है, आलिया के भाई के रोल में वेदांग रैना विदेश में रहते हैं। जहां उसे जेल में डाल दिया जाता है। जिसके बाद उनकी बहन आलिया भट्ट उन्हें छुड़ाने के लिए दोनों जहान एक कर देती हैं। अपने आपको मारने से लेकर सलाखों को तोड़ने तक, हर एक कोशिश करती हैं। अब अपने भाई को बचाने के लिए आलिया कितनी सफल होती हैं ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
कैसी है फिल्म की कहानी?
जेलब्रेक फिल्मों की कहानी पहले भी कई फिल्मों में दिखाई जा चुकी हैं। यह काफी सिंपल होती हैं। धर्मा प्रोडक्शंस की ये फिल्म भी काफी अलग नहीं हैं। हंसि दाओ नाम के एक देश में में जिगरा फिल्म को शूट किया गया है। अब अपने भाई को बचाने के लिए सत्या कई प्लान सोचती है और फिर उन्हें पूरा करने की कोशिश में लग जाती है। फिल्म का पहला पार्ट काफी स्लो और खींचा हुआ लगता है। ऐसा लगता है कि तैयारी ही होती रहेगी या आगे भी फिल्म बढ़ेगी? जेलब्रेक वाली फिल्में ज्यादा रोमांचक और ट्विस्ट एंड टर्न वाली होनी चाहिए और जिगरा में ये चीजें नजर आती हैं। फिल्म इमोशनल भी है जो कि आपको रुलाने के लिए काफी है।
फिर एक बार ओवर एक्टिंग में फंसी आलिया
आलिया भट्ट बहुत कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनकी ओवरएक्टिंग प्रभावशाली होने के बजाय ज़्यादा परेशान करने वाली है। वह खुद को जितना चाहे उतना प्रचारित कर सकती हैं, लेकिन सच कहें तो वह वास्तव में एक बेहतरीन अदाकारा नहीं हैं। जब आलिया का ये हाल है तो द आर्चीज़ के बाद बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले वेदांग रैना से क्या ही उम्मीद कर सकते हैं। यानी एक्टिंग के लिए ठीक – ठाक रेटिंग दिया जा सकता है।
इस फिल्म को देखने जाएं या नहीं
संगीत बिल्कुल औसत है लेकिन सिनेमेटोग्राफी थोड़ा अच्छी कही जा सकती है। देखिए फिल्म तारीफ के काबिल नहीं है लेकिन आप अगर इमोशनल कर देने वाली फिल्म देखना चाहते हैं तो इसके साथ जा सकते हैं। दूसरी, तरह राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म भी कुछ खास नहीं है।
कब रिलीज होगी फिल्म जिगरा
जिगरा फिल्म के ट्रेलर के साथ ही इसके रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया गया है। इसे करण जौहर, अपूर्व मेहता, शालीन भट्टस सोमेन मिश्रा और आलिया भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये विजयदशमी के मौके पर यानी 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में आलिया और वेदांग के अलावा शोभिता धुलिपाला, मनोज पाहवा और राहुल रविंद्रन भी हैं।
ओटीटी में कब होगी रिलीज?
जिगरा को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसे पहले ओटीटी में ही रिलीज किया जाना था। हालांकि मेकर्स ने अपना मन बदलकर अब इसे सिनेमाघरों में पहले रिलीज करने का फैसला किया है। ट्रेलर में स्ट्रीमिंग पार्टनर के रूप में नेटफ्लिक्स को दिखाया गया है जिससे ये साफ हो गया है कि ओटीटी में इसे नेटफ्लिक्स में ही रिलीज किया जाएगा। सामान्यत: थियेटर रिलीज के एक महीने बाद ही कोई फिल्म ओटीटी में आती है लेकिन आलिया भट्ट की जिगरा थोड़ी पहले यानी शुरूआती नवंबर में ओटीटी में रिलीज हो सकती है।