बिग बॉस 18 का नया प्रोमो जारी, एक नहीं बल्कि दिखे 3 सलमान

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

bigg boss 18 : बिग बॉस 18 के प्रीमियर में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। कल यानी 6 अक्टूबर से इस चर्चित रियलटी शो का आगाज होने जा रहा है। अब हाल ही में, इस शो के निर्माताओं ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें एक नहीं बल्कि तीन तीन सलमान खान दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही अभिनेता शो की थीम का भी खुलासा किया है। सलमान को बतौर होस्ट देख काफी उत्साहित हो रहे हैं और इसके साथ ही शो के प्रीमियर का इंतजार भी कर रहे हैं।

बिग बॉस 18 का आया नया प्रोमो

बिग बॉस 18 के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है। भाईजान दर्शकों को इस सीजन का थीम पास्ट, प्रेजेंट, फ्यूचर के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। सलमान का पास्ट एआई वर्जन उनसे पूछता है,  ”क्या सलमान, अभी किधर है?” फिर अभिनेता जवाब देता है, ”कन्फेशन रूम में।” एआई वीडियो फिर पूछता है, ”कन्फेशन रूम में क्यों, अभी क्या लफड़ा किया तूने?” फिर सलमान कहते हैं, ”न मैंने कुछ किया है, न तूने कुछ किया है…मुझे नहीं पता था कि मैं अपना पास्ट देखकर इतना इरीटेट होऊंगा।”

दिखा एआई का कमाल

आगे अभिनेता का एआई फ्यूचर वर्जन सलमान को बताता है कि वह बिग बॉस 38 के प्रोमो की शूटिंग कर रहा है। सलमान जवाब देते हुए पूछते हैं, ”बिग बॉस 38 का? बिग बॉस अभी भी है?” सलमान के भविष्य का एआई वर्जन फिर सलमान खान से कहता है कि जल्दी जाना है आज, आज उसका जन्मदिन है। तब सलमान उससे पूछते हैं, ”किसका जन्मदिन है?”

क्या है इस नए सीजन की थीम

बता दें इस साल के बिग बॉस यानी बिग बॉस 18 की थीम कंटेस्टेंट के ‘भूत, वर्तमान और भविष्य’ पर आधारित होगी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस साल एआई तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाएगा, यही कारण है कि एआई नैना जैसे वर्चुअल इन्फ्लुएंसर भी बिग बॉस 18 शो का हिस्सा बनते नजर आ सकती हैं।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here