इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा फराह खान का वीडियो
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Farah Khan: हिंदी सिनेमा के कई सितारे ऐसे हैं, जो अक्सर किसी ना किसी के बारे में कुछ ऐसा रिवील कर देते हैं, जो चर्चा में आ जाता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो फराह खान का भी है। इस वीडियो में फराह खान इंडस्ट्री में सबसे कंजूस कौन है ये रिवील कर रही हैं। फराह ने इसका खुलासा कहीं और नहीं बल्कि कपिल शर्मा के शो में किया है। अब अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि आखिर कौन है वो जिसे इंडस्ट्री का सबसे कंजूस इंसान कहा जाता है? तो आइए जानते हैं…
इंडस्ट्री में सबसे कंजूस कौन?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फराह खान को कहते हुए देखा जा सकता है कि- मैं बता सकती हूं कि इंडस्ट्री का सबसे कंजूस इंसान कौन है? इसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है कि कौन है, तो इस पर फराह कहती हैं कि एक ही इंसान है यार ‘चंकी पांडे’। कसम से मेरा फोन लाओ, मैं अभी उसको फोन करके 500 रुपये मांगूगी।
फराह ने किया खुलासा
इस पर कपिल झट से कहते हैं कि फराह मैम का फोन दो जरा और फराह चंकी पांडे को फोन लगाती है और स्पीकर पर डालती हैं। हेलो चंकी, मैं फराह बोल रही हूं और मुझे 500 रुपये की जरूरत है। इस पर चंकी जवाब देते हैं कि तो एटीएम जाओ ना। ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं। इसके बाद फराह कहती हैं कि चंकी 50 रुपये ही दे दे यार, तो उधर से आवाज आती है कि हेलो, कौन चाहिए?
गौरी खान को किया बर्थडे विश
शाहरुख खान की पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं। फराह खान ने इंस्टाग्राम पर गौरी खान के जन्मदिन पर कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं और साथ ही एक भावुक नोट भी लिखा, जो उनकी दोस्ती को साबित करता है। पहली तस्वीर में दोनों चेहरे पर खुशमिजाज मुस्कान लिए पोज देती नजर आ रही हैं।
दूसरी तस्वीर किसी पार्टी में ली गई है, जिसमें दोनों कम रोशनी में साथ पोज देते नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ फराह ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक गौरी खान। मुझे अच्छा लगता है कि हमारी सहज दोस्ती मेरे आलस्य के साथ पूरी तरह से फिट बैठती है, कहने की जरूरत नहीं है। आई लव यू”