जब सौ शहजादों ने अंग्रेजों को सुनाई बहादुर शाह जफर की ज्यादतियों की कहानी
बहादुर शाह जफर के शासन में तंगहाली में जी रहे थे शहजादे
अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर ना केवल अपने हरम बल्कि अन्य बहुत सी परेशानियों में जकडे हुए थे। उनके पास अपने उन दूर के रिश्तेदारों की तकलीफों और हरकतों के लिए बहुत कम वक्त या हमदर्दी थी। उनका ख्याल था कि किले की ज्यादातर चोरियों और झगड़ों के लिए दूर के रिश्तेदार जिम्मेदार है।
विलियम डेलरिम्पल अपनी किताब द लास्ट मुगल में लिखते हैं कि एक दफा एक चोर लाल किले की दीवार पर देखा गया। तब जफर का कहना था कि वह जरूर सलातीन में से कोई होगा। यही नहीं बहादुर शाह जफर तो यह भी कहते सुने गए कि ये शहजादे एक दूसरे के यहां चोरी करते हैं और पीकर झगड़ा करते हैं।
एक बार जफर को इत्तेला दी गई कि जूनियर सलातीन में से एक मिर्जा महमूद सुल्तान पागल हो गया है और रात को किले में घूमता रहता है। जफर ने तुरंत हुक्म दिया कि उसके पैरों में जंजीरें डालकर उसे कैद कर दिया जाए।”
कभी-कभी सलातीन बगावत कर देते थे तो जफर के लिए बहुत मुश्किल हो जाती। दो बार उन सबने मिलकर अंग्रेज़ रेज़िडेंट को अर्ज़ी भेजी कि उनके बुनियादी अधिकारों को नजरअंदाज किया जा रहा है। जफर की हुकूमत के दसवें साल 1847 में सौ सलातीन ने मैटकाफ को एक दर्खास्त भेजी कि उन पर जुल्म किया जा रहा है।
उन्होंने लिखा—
“दिल्ली के बादशाह के बर्ताव और मिजाज की वजह से हमारे हालात बहुत गरीबी और अपमान भरे हो गए हैं। वह सिर्फ अपने गलत सलाह देने वाले अफसरों और नौकरों की बात सुनते हैं… (ख्वाजासरा) महबूब अली खान हमें तरह-तरह से अपमानित करता है।
एक साल बाद फिर सलातीन ने एक बार और बगावत की। और वह वक्त देखकर जब उत्तर-पश्चिम सूबों का अंग्रेज लेफ्टिनेंट गवर्नर दिल्ली आया हुआ था, उस वक्त एक चर्मी कागज उसके सामने पेश किया गया, जिस पर डेढ़ सौ से ज्यादा सलातीन की मुहर लगी थी। इसमें गवर्नर से दर्खास्त की गई थी कि वह उनकी हिफाजत करें और यह भी लिखा था कि जफर ने वली अहद को मैटकाफ से मिलने और उनकी मुसीबतों के बारे में गुफ्तगू करने से मना कर दिया है।
इस दूसरी दर्खास्त से ज़फर की दुखती रग पर चोट लगी। अंग्रेजों ने उन पर जो पाबंदियां लगाई थीं उनमें सबसे तकलीफदेह यह थी कि उनसे अपना वारिस चुनने का हक छीन लिया गया था और अंग्रेजी कानून के मुताबिक उनसे ज्येष्ठाधिकार के लिए कहा गया था।