Girish Kumar Net Worth: एक फ्लॉप हीरो, लेकिन अरबों के मालिक
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Girish Kumar Net Worth: गिरीश कुमार, जो कभी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे, आज भारत के टॉप बिजनेस टाइकून में से एक हैं। 2013 में ‘रमैया वस्तावैया‘ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले गिरीश ने महज दो फिल्मों में काम किया, लेकिन अभिनय में सफलता न मिलने के बाद उन्होंने अपने पारिवारिक बिजनेस में कदम रखा और अब ₹10,000 करोड़ से अधिक की नेट वर्थ वाले उद्योगपति बन चुके हैं।
गिरीश कुमार का फिल्मी करियर: असफलता की कहानी
गिरीश कुमार ने 2013 में प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से बॉलीवुड में कदम रखा। यह फिल्म प्रभु देवा की ही तेलुगु फिल्म ‘नुव्वोस्तानांते नेनोड्डांताना‘ का हिंदी रीमेक थी, जिसमें उनके साथ श्रुति हासन नजर आईं। फिल्म का म्यूजिक हिट रहा, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। गिरीश को इस फिल्म के लिए तीन अवॉर्ड शोज में बेस्ट डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया था, लेकिन उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं मिला।
लेटेस्ट वेब स्टोरीज
2016 में उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म ‘लवशूदा’ में काम किया, जिसमें नवनीत कौर ढिल्लों उनकी को-स्टार थीं। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। इसके बाद उन्होंने 2018 में एक शॉर्ट फिल्म ‘कोलेटरल डैमेज’ में काम किया, जो कुछ फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित हुई, लेकिन उनकी करियर ग्राफ को ऊंचाई नहीं दे सकी।
फिल्मी दुनिया से बिजनेस की ओर रुख
फिल्मों में सफलता नहीं मिलने के बाद गिरीश ने अपने पिता कुमार एस. तौरानी और चाचा रमेश एस. तौरानी के साथ अपने पारिवारिक बिजनेस Tips Industries में शामिल होने का फैसला किया। इस समय वह COO (Chief Operating Officer) के पद पर कार्यरत हैं और कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
Tips Industries, जो भारत की प्रमुख म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है, की वर्तमान बाजार पूंजी ₹10,517 करोड़ है।
गिरीश कुमार की कुल संपत्ति (Girish Kumar Net Worth)
गिरीश कुमार की नेट वर्थ उनके बिजनेस इन्वेस्टमेंट और पारिवारिक शेयरहोल्डिंग्स के कारण तेजी से बढ़ी है। Trendlyne के अनुसार, 2024 तक उनकी व्यक्तिगत नेट वर्थ ₹2,164 करोड़ है, जो कई सफल बॉलीवुड सितारों से भी ज्यादा है।
Girish Kumar का निजी जीवन
गिरीश कुमार ने कृष्णा (Krsna) से शादी की है, और दोनों का एक बच्चा है। वे मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं। फिल्मों से दूरी बनाने के बावजूद, वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बतौर व्यवसायी सक्रिय हैं और Tips Music को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम कर रहे हैं।
जहां एक ओर बॉलीवुड में कई स्टार किड्स को सफलता मिलती है, वहीं गिरीश कुमार का सफर इससे बिल्कुल अलग रहा। अभिनय में असफल रहने के बाद भी उन्होंने अपने परिवार के बिजनेस में कदम रखा और आज ₹10,000 करोड़ से अधिक के बिजनेस टाइकून बन चुके हैं। उनका यह सफर यह साबित करता है कि असफलता एक नई शुरुआत का अवसर हो सकती है।
लेटेस्ट न्यूज
- Breaking news: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद बड़ा फैसला
- Valentine’s Day 2025 पर छाए ये वायरल ट्रेंड्स: सोशल मीडिया पर दिखा प्यार का रंग
- Valentines Day 2025: बाजारों में बढ़ी चमक, गिफ्ट और ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज
- gratuity calculator: स्मार्ट लोग ऐसे करते हैं Gratuity का इस्तेमाल और कमाते हैं जबरदस्त मुनाफा
- Shark Tank India-4: मां-बेटी का हेल्दी केक बिजनेस, ना मैदा ना शुगर, जजों ने दिया ₹1 करोड़!”