शुक्रवार को जारी किया गया ट्रेलर

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Commander Karan Saxena Trailer Out: करीब 16 साल पहले साल 2008 में टीवी शो रामायण में राम की भूमिका निभाने के बाद गुरमीत सक्सेना ने नाम बनाया था। अब रामायण के इस राम की एक नई सीरीज आ रही है। जिसका ट्रेलर शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। इस सीरीज में गुरमीत सक्सेना रॉ एजेंट के रूप में एक्शन करते हुए दिखेंगे। एक ओर गुरमीत देश को बचाने का प्रयास करते हुए दिखाई देगें वहीं दूसरी ओर इकबाल खान विलेन के किरदार में दिखेंगे। इकबाल ने आईएसआई चीफ नासिर की भूमिका फिल्म में निभाई है।

जतिन वागले ने सीरीज का निर्देशन किया है। इसकी शूटिंग कीलाइट प्रोडक्शंस हाउस में की गई है। फिल्म का ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं फिल्म में विलेन का किरदार करने वाले इकबाल ने कहा इस फिल्म में मैंने जो किरदार निभाया है वह अब तक मेरे जीवन का सबसे खतरनाक और आकर्षक किरदारों में से एक है। नासिर का किरदार निभाना एक चुनौतीपूर्ण अनुभव था। मुझे उम्मीद है यह कहानी लोगों को प्रेरित करेगी।

दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में यूजर्स कमेंट करने से थक नहीं रहें। एक युवक ने लिखा ‘गुरमीत एक्टर नहीं, एक इमोशन हैं.’ दूसरा यूजर कहता है, ‘गुरमीत ने एक्टिंग में अपना दम दिखाया है.’ गुरमीत चौधरी ने सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कमांडर करण सक्सेना मेरे लिए बेहद खास है। मैं उन सभी अधिकारियों की दिल से तारीफ करता हूं, जो देश की जी जान से सेवा करते हैं। इन हीरो से प्रेरित एक किरदार को निभाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।’

8 जुलाई को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म में होगी रिलीज

दमदार ट्रेलर के पहले इस सीरीज का एक टीजर जारी किया गया था जिसके डायलॉग्स ने लोगों को आकर्षित किया था। टीजर में इकबाल खान दिखाई देते हैं और बैकग्राउंड से आवाज आती है “कफन तैयार कर लो तुम्हारा मुल्क जलाकर तबाह करने वाले हैं” इसके बाद गुरमीत कहते हैं  ‘इतने साल में एक क्रिकेट मैच तो हरा नहीं पाए, मेरे देश को हराने चले हो।’ ट्रेलर जारी करते हुए हॉट स्टार ने कैप्शन में लिखा- “चुनौती कितनी भी बड़ी हो, देश से बढ़कर कुछ नहीं होता” सीरीज 8 जुलाई के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here