सेंट स्टीफेंस अस्पताल का इतिहास
सेंट स्टीफेंस अस्पताल (1884 ई.) : इस अस्पताल को चांदनी चौक में, जहां अब सेंट्रल बैंक है, श्रीमती विंटर की याद में सन् 1884 में औरतों के लिए बनाया गया था। इचेस आफ कनाट ने 8 जनवरी को इसका शिलान्यास किया था और 1885 ई. में लेडी डफरिन ने इसका उद्घाटन किया था। यह इमारत लाल पत्थर की बनाई गई थी, जो दोमंजिला थी।
कुछ ही वर्ष में इसकी इमारत छोटी पड़ गई, तब तीस हजारी में फूस की सराय के सामने 1906 ई. में लेडी मिंटो ने एक दूसरे अस्पताल का शिलान्यास किया। जनवरी 1909 ई. में लेडी लेन ने उसका उद्घाटन किया। जी.पी.एस. और केम्ब्रिज मिशन इस अस्पताल को चलाते हैं।
चांदनी चौक वाली अस्पताल की इमारत बंगाल बैंक ने खरीद ली थी, जहां वह बहुत अर्से तक चलता रहा। बंगाल बैंक, स्टेट बैंक बनकर भागीरथ पैलेस के बाहर वाली इमारत में चला गया और बंगाल बैंक की इमारत सेंट्रल बैंक ने खरीदकर उसमें अपनी नई इमारत सन् 1932 के करीब बना ली।