हॉट मूवीज के टॉप 10 लिस्ट भी देखिए

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

hot movies Netflix: जब भी वीकेंड आता है लोग फैमिली के साथ मिलकर ओटीटी पर फिल्म देखना पसंद करते हैं। लेकिन, पर कुछ ऐसी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी में मौजूद हैं जो किसी के साथ बैठकर भूलकर भी नहीं देखे। अगर आप बाहर किसी यात्रा में हैं तब भी आप इन्हें न देंखे, यदि इन्हें देखना ही है तो अकेले में एयरफोन लगाकर देखें। हालांकि इन फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद भी किया है। आइए आपको भी बताते हैं बोल्ड सीन और रोमांटिक सीन से भरी कुछ फिल्मों और सीरीज की लिस्ट…

शी, she (2020)

नेटफ्लिक्स में मौजूद इस वेब सीरीज को हमेशा अकेले में ईयर फोन लगाकर ही देंखे। 2020 में आई इस फिल्म में विजय वर्मा और अदिति पोहनकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसमें कभी भी बोल्ड सीन आ जाते हैं।

द ब्लू लगून, the blue lagoon

‘द ब्लू लगून’ में भी आपको ऐसे ही बोल्ड सीन्स बार-बार देखने को मिलेंगे। दरअसल, इसमें एक लड़के और लड़की की कहनी दिखाई गई है जो आपस में रोमांस करते हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

सेक्रेड गेम्स, sacred games

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन के एक्टिंग के दीवाने तो ज्यादातर लोग हैं। सेक्रेड गेम्स में आप उनके रोमांस के तड़के को देख पाएंगे। इसमें आपको लगातार शर्मसार कर देने वाले सीन मिलेंगे।

365 डेज,365 days

फिल्म 365 डेज हॉलीवुड आधारित फिल्म है। इसमें एक लडकी की कहानी है जिसे एक माफिया किडनैप करके ले जाता है। 365 दिनों तक उसे बंद रखने के बाद भी लड़की को उससे प्यार हो जाता है। इसे नेटफ्लिक्स में कई बार देखा गया है।

‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’, fifty shades of grey

फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे हॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। नेटफ्लिक्स पर भी इसे कई-कई बार देखा गया है। फिल्म बोल्ड, रोमांटिक और इरोटिक सीन्स भर- भर के हैं। फिल्म के 3 पार्ट अभी तक रिलीज हुए हैं।

top 10 popular movies on Netflix right now:

  1. Extraction 2 – Chris Hemsworth returns as Tyler Rake in this action-packed sequel.

  2. Bird Box Barcelona – A Spanish spin-off of the post-apocalyptic thriller “Bird Box.

  3. The Mother – Jennifer Lopez stars as an ex-assassin who comes out of hiding to protect her daughter.

  4. They Cloned Tyrone – A sci-fi mystery comedy featuring John Boyega, Jamie Foxx, and Teyonah Parris.

  5. Glass Onion: A Knives Out Mystery – A sequel to the popular whodunit “Knives Out” with Daniel Craig.

  6. The Gray Man – An action thriller starring Ryan Gosling and Chris Evans.

  7. Don’t Look Up – A satirical comedy about two astronomers trying to warn the world of an approaching comet, featuring Leonardo DiCaprio and Jennifer Lawrence.

  8. The Old Guard 2 – The sequel to the superhero action film starring Charlize Theron.

  9. Red Notice – An action-comedy starring Dwayne Johnson, Ryan Reynolds, and Gal Gadot.

  10. Enola Holmes 2 – Millie Bobby Brown returns as the young detective in this sequel.

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here