मुन्ना भैया को लेकर सोशल मीडिया में उठा हुआ है बवंडर

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Mirzapur season 4: मिर्जापुर 3 को आए हुए काफी दिन हो गए अब तो इसका बोनस एपिसोड भी आने वाला है। लेकिन अभी भी लोगों के मन भी एक सवाल जरूर उठता है कि आखिर मुन्ना भैया को क्यों मारा गया?  ये सवाल मुन्ना भैया और मिर्जापुर के हर एक फैंस के मन में है। अब दिव्येंदु शर्मा सामने हों और फैंस उनसे ये सवाल न पूछे ये हो ही नहीं सकता। आपके मन भी ये सवाल है तो आइए दिव्येंदु शर्मा से ही जानते हैं इसका जवाब…

मिर्जापुर तो नहीं लेकिन अभिनेता दिव्येंदु शर्मा अपने एक नई वेब सीरीज के साथ सभी के बीच लौट चुके हैं। हाल ही में उनकी नई वेब सीरीज लाइफ हिल गई स्ट्रीम हुई, जिसमें उनके साथ कुशा कपिला और कोरियोग्राफर मुक्ति मोहन भी मौजूद रहे। इसी सीरीज के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक निजी चैनल से बात की और मिर्जापुर को लेकर भी सवाल – जवाब किया।

मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा का कहना है कि लोग अभी भी उनसे मिर्जापुर को लेकर सवाल करते हैं कि आखिर मुन्ना को मरते हुए क्यों दिखाया है? मुन्ना भैया ने बताया कि फैंस अभी भी ये उम्मीद कर रहे हैं कि अगले सीजन में कैसे भी करके मुन्ना भैया की वापसी करवा दी जाए। उन्होंने कहा कि इससे मैं बहुत खुश हूं कि लोग मेरे कैरेक्टर को इतना ज्यादा मिस कर रहे हैं। मुझे न देखकर लोगों का दिल दुखा है।

जब उनसे पूछा गया कि कोई मिर्जापुर के डायलॉग असल जिंदगी में काम आया तब वो कहते हैं कि “मिर्जापुर के पहले सीजन का वो डायलॉग, ‘बहुत तकलीफ होती है, जब आप योग्य हों और लोग आपकी योग्यता न समझे’ ये डायलॉग असल जिंदगी में भी फील होता है क्योंकि एक आर्टिस्ट के जीवन में ऐसे मोमेंट बहुत आते रहते हैं।”

यह भी पढ़ें-

‘Mirzapur Season 4’ में कैसे होगी ‘मुन्ना भइया’ की एंट्री?

Mirzapur Season 4: मिर्जापुर के चौथे सीजन में इन किरदारों की होगी छुट्टी  

Mirzapur 4 Release Date: सीजन 4 के साथ खत्म होगा मिर्जापुर?

Mirzapur 3: बीना भाभी नही मिर्जापुर 3 में इस महिला की खूब हो रही चर्चा

Mirzapur season 3: मिर्जापुर 3 की कमजोर कड़ी को छिपाते हैं

Mirzapur Season 4: मिर्जापुर 3 के बाद आएगा चौथा सीजन या नहीं…

मिर्जापुर के कलाकारों ने कमाया भर – भर के पैसा

Mirzapur Season 3 Review: कैसा है मिर्जापुर का सीजन 3?

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here