शिवानी ने फॉलोवर के मामले में विशाल और लवकेश को भी छोड़ा पीछा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Increase in Instagram Followers Of Big Boss OTT3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का फिनाले हो चुका है। अभिनेता अनिल कपूर के होस्ट किए गए इस शो को सना मकबूल ने जीत लिया है। वहीं, रैपर नैजी रनर-अप रहें। बिग बॉस ओटीटी 3 में 16 कंटेस्टेंट के साथ एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। टॉप 5 तक पहुंचने वालों रणवीर शौरी, नैजी, साई केतन राव, सना मकबूल और कृतिका मलिक का नाम शामिल है। विनर भले ही एक ही बना हो लेकिन फैन फॉलोविंग खूब बढ़ी। सोशल मीडिया में इनके जमकर फॉलोवर्स बढ़े हैं।

इंटाग्राम में सबसे ज्यादा इस कंटेस्टेट के फॉलोवर्स

बिग बॉस से संबंधित खबरें देनी वाली साइट बिग बॉस तक की माने तो इस शो में आने के बाद सभी 16 कंटेस्टेंट की फॉलोवर्स बढ़े हैं। चाहे वो विनर सना मकबूल हो या फिर दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित। सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के हैं। उनके शो में शामिल होने से पहले ही 8.4 मिलियन फॉलोवर्स थे। शो खत्म होने के बाद 8.9 मिलियन पहुंच गए यानी इस दौरान 500K फॉलोवर्स बढ़ें हैं।

शिवानी और सना मकबूल ने कमाएं फैंस

बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बिग बॉस में आने के बाद 1.5 मिलियन फॉलोवर्स बढ़ा पाएं। शो के पहले उनके 1 मिलियन फॉलोवर्स थे जो कि शो के खत्म होने तक बढ़कर 2.5 मिलियन हो गए। वहीं बिग बॉस शो के दौरान बिहार के गांव से आई शिवानी के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ें हैं। जहां पहले उनके फॉलोवर्स चार मिलियन थे वहीं शो खत्म होने के बाद 1.9 मिलियन बढ़कर 5.9 मिलियन तक पहुंच गए।

यहां देखिए बाकियों का हाल

विशाल – 9M से 10.2M (1.2M)

लव कटारिया – 1.8M से 2.9M (1.1M)

नेजी – 295K से 1.4M (1.1M)

अरमान – 3.7M से 4.7M (1M)

नीरज – 1.1M से 1.6M (500k)

कृतिका – 8.4M से 8.9M (500k)

पायल – 6.6M से 6.9M ( 300k)

सना सुल्तान – 6.5M से 6.8M (300k)

साई केतन – 350K से 591K (241k)

चंद्रिका – 371K से 503K (232k)

पौलामी – 161K से 242K (81k)

मुनीषा – 815K से 886K (71k)

रणवीर – 116K से 178K (62k)

दीपक – 291K से 348 हजार (57 हजार)

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here