दर्शक इस फिल्म की कर रहे तारीफ

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Wild Wild Punjab Review: जब आप जिंदगी से निराश हो जाते हैं तब कॉमेडी से भरी फिल्में निराशा से उभरने का सबसे अच्छा उपाय बनती हैं। ऐसे ही एक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में आज यानी 10 जुलाई रिलीज हुई है। फिल्म का नाम है वाइल्ड वाइल्ड पंजाब है जिसकी मूर्खतापूर्ण बेतुकी आपको हंसी – मजाक से भर देती है। फिल्म दिल टूटे आशिकों के लिए मरहम का काम करेगी। दिल के दर्ज का इलाज हंसते – हंसते हो जाएगा।

वाइल्ड वाइल्ड पंजाब  की कहानी

बात करें फिल्म के कहानी की तो इसमें राजेश खन्ना उर्फ खान्ने (वरुण शर्मा) की कहानी है, जो अपनी पूर्व पत्नी(प्रेमिका) के परिवार के सामने उनका सामना करने का फैसला करता है। वह उससे सबके सामने चार शब्द कहना चाहता है- आई एम ओवर यू। उनके साथ उनके दोस्तों की टोली भी है – मान अरोरा उर्फ अरोरे (सनी सिंह), गौरव जैन उर्फ जैनू (जस्सी गिल), और मिस्टर हनी सिंह उर्फ हनी पाजी (मनजोत सिंह)। साथ में, वे अंतिम ब्रेक-अप रोड ट्रिप पर जाते हैं जहां राधा (पत्रलेखा) और मीरा (इशिता राज) के साथ चीजें बदल जाती हैं। पंजाब की दुनिया के बीच, वे सभी खन्ने की मदद करने में लग जाते हैं। राजेश खन्ना अपने मकसद में कामयाब हो पाते हैं या नहीं यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा।

कैसी है फिल्म?

फिल्म की कहानी भले घिसी पिटी और पुरानी लगेगी लेकिन इसमें भर – भर के एंटरटेनमेंट है। फिल्म ऐसी सिचुएशन ही बना दी जाती है कि हंसी अपने – अपने आप आ जाती है। फिल्म को देखकर ये तो पक्का लगने लगेगा कि दोस्त जिंदगी में सबसे अच्छी चीज हैं और कोई ऐसा काम नहीं जो आप कर नहीं सकते।

कैसी है एक्टिंग?

फिल्म में सभी कलाकारों ने कमाल की एक्टिंग की है। वरुण शर्मा ने राजेश खन्ना का किरदार बेहद ईमानदारी के साथ निभाया है। उनकी मासूमियत भरी एक्टिंग देखकर आपको खुद के दिल टूटने वाले दिन याद आ जाएंगे। वहीं उनकी प्रेमिका वैशाली ने भी शानदार काम किया है।  सनी सिंह, जस्सी गिल, और मनजोत सिंह ने भी कमाल की एक्टिंग की है। आपके अच्छे दोस्त कैसे आपका साथ देते हैं वो इन लोगों ने सिखाया है। साथ में राधा के रोल में पत्रलेखा और मीरा के किरदार में इशिता राज भी जच रही हैं।

बची कुची कसर डायरेक्शन ने की पूरी

‘तू झूठी मैं मक्कार’ के निर्देशक लव रंजन ने भी फिर एक बार अपनी किस्मत आजमाई है। सिमरप्रीत सिंह ने फिल्म में  एंटरटेनिंग तरीके से एक सीरीयस इश्यू को दिखाया है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here