दर्शकों की मानें तो हॉलीवुड को टक्कर दे रही Kalki 2898 AD

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली

Kalki 2898 AD Review: ‘कल्कि 2898 एडी’  (Kalki 2898 Ad) सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है। रिलीज होते ही फिल्म सोशल मीडिया में छा गई है। फिल्म को देखने के बाद लोग तारीफ करने से नहीं थक रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और साउथ से सुपरस्टार प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। दर्शक इसे हॉलीवुड को टक्कर देने वाली फिल्म बता रहे हैं। यदि आप भी कल्कि देखने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले इसके रिव्यू पढ़ लें।

पहले जानते हैं फिल्म की कहानी, Kalki 2898 AD Story

कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD Movie) फिल्म की कहानी हिंदू पौराणिक कथाओं से ली गई है। डायस्टोपियन दुनिया में कहानी की शुरूआत महाभारत काल के उस समय से शुरू होती है जब श्रीकृष्ण जा चुके थे। काशी और शम्बाला क्षेत्र में यशकिन सेना वहां की सभी लड़कियों को पकड़ लेती है। शम्बाला के लोग यशकिन के खिलाफ लड़ने की योजना बनाते हैं।

काशी की कहानी

काशी के डायस्टोपियन शहर में कुलीन यानी सभ्य लोगों का भी एक ग्रुप है जो कि काशी के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण हैं। उसी परिवार में दीपिका पादुकोण भी हैं जो प्रेगेंट हैं। उसके बच्चे को बचाने का प्रयास किया जाता है क्योंकि वो भगवान विष्णु का कल्कि अवतार है।

अश्वत्थामा के किरदार में अमिताभ बच्चन उस बच्चे की रक्षा करते दिखेंगे। फिर आता है यश्किन के किरदार में कमल हासन जो कि दीपिका के बच्चें को मारना चाहता है। उसे डर है कल्कि का जन्म हुआ तो यास्किन साम्राज्य का खत्मा हो जाएगा।

अब प्रभास यानी भैरवा जिसे टेक्नोलॉजी का भरपूर ज्ञान है वह यास्किन साम्राज्य की ओर से लड़ता दिखेगा। भैरवा के पास एक कार बुज्जी भी है जो कि हर बात को मानती है। शुरूआत में प्रभास का रोल समझ से परे होता है लेकिन सेकंड हाफ में समझ आ जाता है। पूरी कहानी बताकर हम आपका संस्पेंस खत्म नहीं करेंगे।

कैसी है स्टारकॉस्ट की एक्टिंग?, Kalki 2898 AD cast

बात करें फिल्म के एक्टर्स की अभिनय की तो सबने फिल्म में जान झोक दी है। कहानी दीपिका पादुकोण के इर्द गिर्द घुमती है। दीपिका ने कदापि दर्शकों को अभिनय से निराश नहीं किया। अश्वत्थामा के किरदार में अमिताभ बच्चन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। कमल हासन ने निगेटिव रोल में आकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। प्रभास ने फिर लोगों के दिलों में जगह बनाई है। फिल्म के निर्देशक नागा अश्विन हैं। उन्होंने हॉलीवुड के तर्ज में फिल्म को बनाने का प्रयास किया है। इस साई-फाई फिल्म में एआई से लेकर बीएफएक्स का खूब इस्तेमाल किया गया है। फिल्म को 3100 बीसी से 2898 एडी के बीच के कालखंड को दिखाया गया है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here