राम मंदिर निर्माण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इस नई योजना के बारे में लिखा

अयोध्या राम मंदिर में राम लला की मनोहर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी घोषणा की। केंद्र सरकार ने गरीबों को बिजली के भारी बिल से छुटकारा दिलाने और भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया। PM MODI ने जिस योजना का ऐलान किया उसे ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana) नाम दिया गया है। इसके अंतर्गत सरकार ने 1 करोड़ से ज्‍यादा घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

प्रधानमंत्री ने कही ये बात

मोदी सरकार की इस योजना का लक्ष्य गरीब और मध्‍य वर्ग के बिजली के बिलों में कटौती करना है। देश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। PM मोदी ने इस योजना के बारे में सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि-

‘सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते है। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।

अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करेगी।

इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा और भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा’।

इन्हें मिलेगा इसका फायदा?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का सबसे अधिक फायदा गरीब और मध्यम वर्ग परिवारों को होगा। आप सभी ने ध्यान दिया होगा कि हाल के वर्षों में लगभग सभी राज्यों में बिजली महंगी हुई है। जिस कारण बिजली का बिल भी बढ़ रहा है। गर्मी के मौसम में तो बिल का मीटर तेजी से घूमने लगता है। महंगाई के दौर में अतनी महंगी बिजली लोगों की जेब पर बहुत भारी पड़ने लगती है।

‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ महंगी बिजली पर मरहम लगाएगा। इस योजना की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने की बात कही है। हालांकि, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि सबसे पहले रूफटॉप सोलर पैनल कहां लगाए जाएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार इस बारे में जल्द विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगी।

रूफटॉप सोलर पैनल क्या होता है?

असल में रूफटॉप सोलर पैनल घर की छत पर लगाए जाते हैं। इनमें सोलर की प्लेट लगी होती है। इस तकनीक से सूर्य की किरणों से ऊर्जा ली जाती है एवं फिर बिजली उत्पादित की जाती है। पैनल में फोटोवोल्टिक सेल्स भी लगे होते हैं, जो सौर ऊर्जा को बिजली में बदल देते हैं। सोलर पैनल से उत्पादित होने वाली बिजली ठीक वैसे ही कार्य करती है जैसे पावर ग्रिड से आई बिजली करती है। पिछले कुछ समय से रूफटॉप सोलर पैनल का चलन बढ़ा है। सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार सब्सिडी भी देती है, ताकि यह जन सुलभ हो। इसकी कीमत किलोवॉट के आधार पर तय होती है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here