कोरियाई फिल्मों के भारत में कम नहीं हैं दीवाने
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
korean movies to watch in hindi: हाल ही में ग्यारह-ग्यारह सीरीज रिलीज की गई, जो कि कोरियन सीरीज की रीमेक बताई जाती है। इसके अलावा भी कई फिल्में और वेब सीरीज है जो कि कोरियन की रीमेक हैं। यानी सीधे तौर पर कोरियन फिल्मों और सीरीज का चलन बढ़ने के साथ – साथ इसके रीमेक का सिलसिला भी बढ़ गया है। हालांकि, इनकी कहानियों को हिंदी दर्शकों के पसंद के अनरुप ढाल कर पेश करने का फॉर्मूला काफी सफल भी रहा है। आइए बताते हैं कुछ ऐसी हिंदी सीरीज जो कि कोरियन की रीमेक हैं।
ग्यारह-ग्यारह,gyaarah gyaarah
हाल ही में ग्यारह-ग्यारह को जी5 पर स्ट्रीम किया गया, ये सीरीज एक फैंटेसी क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इसमें राघव जुयाल,कृतिका कामरा, धैर्य कारवा जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। सिख्या एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और उमेश बिष्ट द्वारा निर्देशित ये सीरीज कोरियन सीरीज का रीमेक है। ये सीरीज कोरियन सीरीज ‘सिग्नल’ का हिंदी रुपांतरण है।

‘दुरंगा’,
‘दुरंगा’ एक हिंदी वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन 19 अगस्त 2022 को प्रीमियर हुआ था। यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है, जिसका निर्देशन प्रदीप सरकार और एजाज खान ने किया है। इस सीरीज में उलझ अभिनेता गुलशन देवैया और दृष्टि धामी प्रमुख किरदारों में नजर आए थे। ये सीरीज भी कोरियन सीरीज ‘फ्लावर ऑफ एविल’ का हिंदी रीमेक है। बताते चलें इसके पहले सीजन की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन साल 2023 में प्रसारित किया था।

‘ए लीगल अफेयर’,a legal affair
अंगद बेदी और बरखा सिंह अभिनीत वेब सीरीज “ए लीगल अफेयर” भी एक हिट कोरियन सीरीज “सस्पिशियस पार्टनर” की रीमेक है। इस मूल सीरीज में एक वकील और उसके सहयोगी के बीच के जटिल संबंधों को दिखाया गया है। इसके हिंदी रीमेक में इसकी आकर्षक कहानी को भारतीय अंदाज में दिखाया गया है। इस सीरीज में अंगद बेदी, बरखा सिंह, दिव्येंदु भट्टाचार्य आदि कलाकारों ने काम किया है।
