9 एपिसोड होंगे, दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्सुकता

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

follow karlo yaar trailer: अभिनेत्री उर्फी जावेद सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती हैं। वो अपने अजब गजब फैशन सेंस और पहनावे के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। ज्यादातर लोग उन्हें उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल भी करते हैं। हालाकि इसके बावजूद उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। अब उर्फी अपनी कहानी को सीरीज के रूप में सामने लाने वाली हैं। जिसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। इस सीरीज में 9 एपिसोड रहेंगे।

ट्रेलर में दिखी असली उर्फी

ट्रेलर की शुरूआत उर्फी के शो से होती है जिसके बैकग्राउंड में वो कहती हैं कि या तो मैं मर जाउंगी या फिर दुनिया को पागल कर के जाउंगी। वहीं फैंस भी उर्फी – उर्फी चिल्लाते हैं। वहीं अंत में वो मुनव्वर फारूखी को ये भी बताती हैं कि आखिर सीरीज का नाम फॉलो कर लो यार क्यों है? ट्रेलर में आपको उर्फी के असली जिंदगी के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा। अपनी शोहरत और सोशल मीडिया लाइफ के अलावा वो अपने निजी जिंदगी के बीच भी तालमेल बिठाते हुए दिख रही हैं। इसमें उनके परिवारिक झगड़ो के साथ – साथ उनके काम को लेकर भी काफी कुछ जानने को मिलेगा।

23 अगस्त को प्राइम वीडियो में होगी स्ट्रीम

एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने एक वीडियो जारी कर इसके रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। उनकी नई सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ को 23 जुलाई के दिन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। उर्फी की इस सीरीज को संदीप कुकरेजा ने डायरेक्ट किया है और सोल प्रोडक्शंस के फाज़िला अल्लाना और कामना मेनेजेस ने प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज को भारत सहित दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में रिलीज किया जाएगा।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here