सोशल मीडिया पर खूब हो रहे एमए चाय वाला के चर्चे
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
गोंडा में इन दिनों एक शख्स चर्चा का विषय बना हुआ है। शिक्षा की पारंपरिक राह छोड़कर व्यवसाय की ओर कदम बढ़ाने वाले राज जायसवाल ने एक मिसाल पेश की है। एमए की पढ़ाई बीच में छोड़कर चाय की दुकान खोलने वाले राज आज सालाना लाखों का टर्नओवर कर रहे हैं। उनकी चाय की दुकान का नाम है “एमए चाय वाला”, जो अब एक ब्रांड बन चुका है।
पढ़ाई छोड़कर शुरू किया बिजनेस
राज जायसवाल ने बताया कि उन्होंने शुरू में एमए में एडमिशन लिया था, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। इसके बाद उन्होंने गोंडा के एलबीएस चौराहे पर चाय की दुकान खोलने का निर्णय लिया और इस बिजनेस की शुरुआत की। उन्होंने अपनी दुकान का नाम “एमए चाय वाला” रखा, जो अब ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है।
बीए पास, फिर भी किया बिजनेस
राज जायसवाल ने बीए तक की पढ़ाई की है। एमए में एडमिशन के बाद घर की आर्थिक स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। इसके बाद उन्होंने कई तरह के काम किए, लेकिन कुछ समझ नहीं आया। फिर उन्होंने चाय के व्यवसाय में हाथ आजमाने का सोचा और इसे अपना करियर बना लिया।
माता-पिता के बीच था विरोध
राज के पिताजी को उनका यह कदम बिल्कुल पसंद नहीं आया, लेकिन उनकी मां ने उन्हें पूरा सपोर्ट किया। उन्होंने अपने खाते से पैसे निकालकर दुकान खोलने के लिए राज को प्रेरित किया। राज कहते हैं, “जब अपनों से सपोर्ट नहीं मिला, तब गैरों ने मेरा साथ दिया। इसने मुझे और भी प्रेरित किया।”
चाय का खास स्वाद
राज जायसवाल बताते हैं कि उनकी चाय में कुछ खास सीक्रेट मसाले होते हैं, जिन्हें वे अपने घर पर तैयार करते हैं। यही वजह है कि उनकी चाय का स्वाद बेहद खास होता है। ग्राहकों का कहना है कि यहां चाय का स्वाद तो शानदार है ही, साथ ही उनका व्यवहार भी बहुत फ्रेंडली और हाइजीनिक होता है, जिससे लोग बार-बार यहां चाय पीने आते हैं।
चाय की कीमत और बिक्री
“एमए चाय वाला” T- स्टॉल पर में चाय की कीमत 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक है। रोजाना 250 से 300 कप चाय की बिक्री हो जाती है। यहां चाय की कई वैरायटी आपको मिलती है, जिन्हें ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार ऑर्डर करते हैं।
राज जायसवाल की यह कहानी यह साबित करती है कि अगर दिल में कुछ करने की ठान ली जाए, तो किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है। उनकी मेहनत और उनके मां के समर्थन ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।