source-AI

Business Idea: दिल्ली से पढ़ाई के बाद नौकरी ढूंढने के बजाय शुरू किया अपना बिजनेस

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Business Idea: आज हम बात करेंगे एक ऐसी कहानी  की, जो न सिर्फ मेहनत और लगन का उदाहरण है, बल्कि महिलाओं के लिए एक मिसाल भी है। यह कहानी है मेघा जैन की, जिन्होंने अपनी शादी की तैयारी के दौरान एक नया बिजनेस आइडिया ढूंढा और उसे कारोबार में बदलकर लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों का मुनाफा कमाया।

बिजनेस आइडिया की शुरुआत

मेघा जैन का सफर 2012 में शुरू हुआ जब वे अपनी शादी की तैयारी कर रही थीं। शादी के लिए मेहमानों के लिए कुछ विशेष गिफ्ट्स ढूंढते हुए उनकी नजर विदेशी सुपरफूड्स पर पड़ी। इनमें क्रैनबेरी, ब्लूबेरी, और गोजी बेरी जैसे महंगे सुपरफूड्स शामिल थे, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन उनकी कीमत बहुत अधिक थी। इस बात ने मेघा को एक आइडिया दिया। उन्होंने सोचा, क्यों न इन सुपरफूड्स को भारत में सस्ते दामों पर बेचने का काम किया जाए।

नौकरी करने की बजाय किया कारोबार

मेघा जैन ने पुणे से 2007 में सिम्बायोसिस कॉलेज से MBA किया था। इसके अलावा, उन्होंने साउथ दिल्ली पॉलीटेक्निक से इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा भी किया था। हालांकि, नौकरी करने की बजाय, उन्होंने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया और अपनी शिक्षा और कौशल का उपयोग किया।

विदेशों से मंगाए हेल्दी प्रोडक्ट्स

अपने बिजनेस आइडिया पर काम करते हुए मेघा ने थाईलैंड से क्रैनबेरी और ब्लूबेरी मंगवाए, साथ ही चिया सीड्स, क्विनोआ और ब्राजील नट्स जैसे और भी हेल्दी सुपरफूड्स को अपने उत्पादों में शामिल किया। इन सभी पौष्टिक उत्पादों को मिलाकर उन्होंने अपनी कंपनी Kenny Delights की शुरुआत की और भारतीय बाजार में बेचना शुरू किया।

कोरोना के समय में कारोबार में उछाल

शुरुआत में, उनका बिजनेस धीरे-धीरे चल रहा था, लेकिन फिर 2020 में कोरोना महामारी का दौर आया। लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में बंद थे और अपनी सेहत को लेकर अधिक सजग हो गए थे। सभी को हेल्दी और पौष्टिक आहार की जरूरत महसूस होने लगी। यही वह समय था जब मेघा जैन के बिजनेस को सफलता मिली। लोग ऑनलाइन ऑर्डर करने लगे और Kenny Delights के उत्पादों की मांग बढ़ने लगी। इस दौरान, उनका बिजनेस तेज़ी से बढ़ा और अब उनकी कंपनी करोड़ों का कारोबार कर रही है। मेघा जैन ने साबित कर दिया कि अगर आपके पास किसी चीज़ के लिए जुनून हो, तो आप किसी भी स्थिति में सफल हो सकते हैं।

डर को भगाओ,सपना करो पूरा

मेघा जैन की कहानी उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पूरा करने की इच्छा तो रखती हैं, लेकिन किसी कारणवश डर या संकोच करती हैं। उन्होंने न सिर्फ अपना सपना पूरा किया, बल्कि महिलाओं के लिए एक मिसाल भी कायम की। उनका सफर यह सिद्ध करता है कि अगर आपमें कुछ अलग करने की इच्छा हो, मेहनत करने का हौसला हो और कोई ठानी हुई हो, तो सफलता जरूर मिलती है।

मेघा जैन की यह सफलता की कहानी बताती है कि सही समय पर एक अच्छा आइडिया और उस पर कड़ी मेहनत से कोई भी बिजनेस सफलता की ऊंचाई तक पहुंच सकता है। उनकी तरह हर महिला अपने जुनून को पहचान सकती है और उसे सही दिशा में अपने कारोबार में बदल सकती है।

लेटेस्ट न्यूज

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here