मिर्जापुर 3 के स्टॉर गुड्डू भैया ने कर दिया बड़ा खुलासा

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Mirzapur Season 3: मिर्जापुर सीजन 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शक अब 5 जुलाई के इंतजार में बैठे हुए हैं। पिछले 2 सीजन शानदार होने के बाद अब तीसरे सीजन का धमाकेदार ट्रेलर जारी होने के बाद इसकी खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच मिर्जापुर सीजन 3 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सीजन 3 के कुछ एपिसोड में पंचायत का एक स्टार, अली फजल और पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आएगा।

मिर्जापुर सीजन 3 में होगी पंचायत के इस अभिनेता की इंट्री

मिर्जापुर का सीजन 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इस महीने के 5 तारीख को रिलीज होगा। इस सीजन के कलाकारों की बात करें तो कुछ पुराने चेहरों के अलावा कुछ नए किरदार में ज्वाइन करने वाले हैं। नए कलाकारों में एक नाम पंचायत के सचिव जी है। जी हां पंचायत के सचिव यानी जितेंद्र कुमार भी मिर्जापुर 3 में दिखाई देंगे।

मिर्जापुर में क्या करेंगे सचिव जी?

अब आप सोच रहें होगें की इस मारपीट वाली सीरीज में सचिव जी क्या करेंगे। हाल ही में गुड्डू पंडित यानि अली फजल ने शो के किरदारों के बारे में  जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि इस गैंगस्टर ड्रामा सीरीज में जीतेंद्र की एंट्री क्रॉस-प्रमोशन का हिस्सा होगी। दरअसल, सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार कुछ कागजी कार्रवाई के लिए मिर्जापुर में इंट्री करेंगे। जानकारी के मुताबिक सचिव जी कालीन भैया की मौत के बारे में सबूत इकट्ठे करते नजर आएंगे। मिर्जापुर 3 के दो एपिसोड में जितेंद्र भैया दिखाई देंगे।

विजय वर्मा का क्या होगा रोल?

वहीं विजय वर्मा ने भी हाल में मिर्जापुर 3 के किरदार के बारे में खुलकर बात की उन्होंने बताया कि दूसरे सीजन में मैंने जुड़वां भाइयों की भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि एक साथ दो किरदारों को निभाना चुनौतीपूर्ण था। लेकिन, अब इस सीजन में सबसे बड़ी चुनौती थी कि दोनों को एक किरदार में कैसे जमाया जाए। अब इस सीजन में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बड़े त्यागी और छोटे त्यागी में कौन बचता है?

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here