इंटरनेट फैंस ने जताई खुशी, कहा-करियर में खूब तरक्की करें
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Monalisa: महाकुंभ ने बहुतों की जिंदगी बदल दी. इन्हीं में से एक हैं मोनालिसा.… जो अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से रातों-रात वायरल हो गई थीं. इसके बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को हिरोइन बनाने और अपनी फिल्म में लेने का ऐलान किया।
लेकिन इसे मोनालिसा की खराब किस्मत कहे या आने वाली बड़ी सफलता…. क्योंकि मोनालिसा हिरोइन बन पाती उससे पहले ही सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार हो गए और अब वे सलाखों के पीछे हैं.
जिसके बाद लगने लगा था कि मोनिलासा का एक्ट्रेस बनने का सपना टूट गया है लेकिन अब महाकुंभ वायरल गर्ल ने एक गुड न्यूज शेयर की है. जिसे सुनकर उनके चाहने वाले खुश हो जाएंगे.
मोनालिसा की चमकी किस्मत
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है कि वे एक म्यूजिक वीडियो करने वाली हैं.
उन्होंने सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि वे उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो कर रही हैं. साथ ही ये भी बताया कि जल्द ही शूटिंग शुरू हो जाएगी.
मोनालिसा ने जो वीडियो शेयर किए हैं उसमें वे सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ नजर आ रही हैं और वे कहती हैं, “ नमस्कार दोस्तों मेरा नाम मोनालिसा है, हम एक म्यूजिक वीडियो ला रहे हैं। आप सभी हमें ढेर सारा प्यार दीजिए।

इसके बाद उत्कर्ष सिंह भी कहते हैं कि हम एक म्यूजिक वीडियो ला रहे हैं, मैं चाहता हूं आप इसे ढेर सारा प्यार दें। ये मोनालिसा की पहली म्यूजिक वीडियो है और हम इसका बहुत जल्द शूट करने वाले हैं. अपडेट्स् के लिए बने रहिए. थैंक्यू.”
बस फिर क्या मोनालिसा के म्यूजिक वीडियो करने की अनाउंसमेंट करने के बाद उनको चाहने वाले बहुत खुश हैं और उनको बधाई दे रहे हैं.

मोनालिसा ने अपनी शादी के प्लान के बारे में भी की थी बात
इससे पहले मोनालिसा एक वीडियो में अपनी शादी के प्लान के बारे में भी बात की थी. एक इंटरव्य के दौरान मोनालिसा ने कहा था कि वे अभी शादी नहीं करना चाहती हैं.
उन्होंने कहा कि उनके माता पिता ने भी कहा है कि जब आप चाहोगी तभी आपकी शादी होगी. मोनालिसा ने कहा कि वे अपने मम्मी-पापा को छोड़कर नहीं जाना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें-
- Share Market का ‘Secret Formula’: इस Step Up SIP ट्रिक से पक्का डबल हो जाएगा आपका फंड!
- Tata Punch Facelift 2026 Big Reveal: सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा के साथ आया नया अवतार, जानें किस वेरिएंट में क्या है खास?
- Mahindra XUV 7XO Launched: ₹13.66 लाख की शुरुआती कीमत और Triple Screen ने मचाया तहलका
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने साधकों को बताया- इच्छाओं का “त्याग” कैसे करें?
- ध्यान में सिर ढकना क्यों है जरूरी? स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने खोले गहरे आध्यात्मिक राज और सेहत के बड़े सूत्र!






