इंटरनेट फैंस ने जताई खुशी, कहा-करियर में खूब तरक्की करें
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Monalisa: महाकुंभ ने बहुतों की जिंदगी बदल दी. इन्हीं में से एक हैं मोनालिसा.… जो अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से रातों-रात वायरल हो गई थीं. इसके बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को हिरोइन बनाने और अपनी फिल्म में लेने का ऐलान किया।
लेकिन इसे मोनालिसा की खराब किस्मत कहे या आने वाली बड़ी सफलता…. क्योंकि मोनालिसा हिरोइन बन पाती उससे पहले ही सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार हो गए और अब वे सलाखों के पीछे हैं.
जिसके बाद लगने लगा था कि मोनिलासा का एक्ट्रेस बनने का सपना टूट गया है लेकिन अब महाकुंभ वायरल गर्ल ने एक गुड न्यूज शेयर की है. जिसे सुनकर उनके चाहने वाले खुश हो जाएंगे.
मोनालिसा की चमकी किस्मत
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है कि वे एक म्यूजिक वीडियो करने वाली हैं.
उन्होंने सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि वे उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो कर रही हैं. साथ ही ये भी बताया कि जल्द ही शूटिंग शुरू हो जाएगी.
मोनालिसा ने जो वीडियो शेयर किए हैं उसमें वे सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ नजर आ रही हैं और वे कहती हैं, “ नमस्कार दोस्तों मेरा नाम मोनालिसा है, हम एक म्यूजिक वीडियो ला रहे हैं। आप सभी हमें ढेर सारा प्यार दीजिए।

इसके बाद उत्कर्ष सिंह भी कहते हैं कि हम एक म्यूजिक वीडियो ला रहे हैं, मैं चाहता हूं आप इसे ढेर सारा प्यार दें। ये मोनालिसा की पहली म्यूजिक वीडियो है और हम इसका बहुत जल्द शूट करने वाले हैं. अपडेट्स् के लिए बने रहिए. थैंक्यू.”
बस फिर क्या मोनालिसा के म्यूजिक वीडियो करने की अनाउंसमेंट करने के बाद उनको चाहने वाले बहुत खुश हैं और उनको बधाई दे रहे हैं.

मोनालिसा ने अपनी शादी के प्लान के बारे में भी की थी बात
इससे पहले मोनालिसा एक वीडियो में अपनी शादी के प्लान के बारे में भी बात की थी. एक इंटरव्य के दौरान मोनालिसा ने कहा था कि वे अभी शादी नहीं करना चाहती हैं.
उन्होंने कहा कि उनके माता पिता ने भी कहा है कि जब आप चाहोगी तभी आपकी शादी होगी. मोनालिसा ने कहा कि वे अपने मम्मी-पापा को छोड़कर नहीं जाना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें-
- Delhi University के छात्रों में नाइट ईटिंग डिसऑर्डर को लेकर बड़ा खुलासा! खराब नींद और मॉर्निंग एनोरेक्सिया डाल रहा असर
- Maruti Suzuki eVitara को मिला 5-स्टार Bharat NCAP! जानिए सबसे सुरक्षित मारुति EV कब होगी Launch, फीचर्स
- Delhi University के नार्थ कैंपस में क्यों लगता है हर रोज जाम? छात्रों की नई रिसर्च का बड़ा खुलासा।
- शाकाहारी भोजन खाने वालों को क्यों आती है अच्छी नींद? नई वैज्ञानिक रिपोर्ट में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे
- Big breaking: ₹10,000 से कम में 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा! POCO C85 5G की Exclusive इंडिया लॉन्च डिटेल्स!






