प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान प्रश्नों का संग्रह

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

सामान्य ज्ञान (GK) प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण और अक्सर पूछे जाने वाले वन-लाइनर प्रश्नों का संग्रह प्रस्तुत है। यह सूची आपकी तैयारी को मजबूत बनाएगी और समय की बचत करेगी।

प्रश्न और उत्तर

🔴 भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?

➖बोधगया

🔴 आर्य समाज की स्थापना किसने की ?

➖स्वामी दयानंद ने


🔴 पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?

➖गुरुमुखी


🔴 भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है ?

➖कन्याकुमारी


🔴 भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?

➖अरुणाचल प्रदेश


🔴 इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?

➖मधुमेह

🔴 बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?

➖असम

🔴 कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?

➖विटामिन C


🔴 भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?

➖विलियम बैंटिक


🔴 कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?

➖चीन

🔴 गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?

➖सिद्धार्थ

🔴 भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?

➖राष्ट्रपति


🔴 रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?

➖विटामिन A


🔴 पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?

➖तमिलनाडु

🔴 गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?

➖पंजाब

🔴 टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?

➖जॉन लोगी बेयर्ड

🔴 भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?

➖रजिया सुल्तान

🔴 मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?

➖गलफड़ों

🔴 ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया ?

➖भगत सिंह ने

🔴 जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?

➖1919 ई. अमृतसर



सीटीए (Call to Action)

  • “इन प्रश्नों को बुकमार्क करें और नियमित रूप से रिवाइज करें।”
  • “अपने दोस्तों के साथ साझा करें और अपनी तैयारी में बढ़त लें।”
Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here