सेंसर बोर्ड ने इमरजेंसी को दी हरी झंडी

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

emergency movie: बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में है। हालांकि ये फिल्म इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने कुछ कट के साथ फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दे दी है।

बता दें कि 1975 की इमरजेंसी पर आधारित इस पीरियड पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म इमरजेंसी में कुछ कट लगाने का आदेश CBFC ने दे दिया है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री-फिल्म निर्माता ने हाल ही में कहा था कि सिख समुदाय ने उनकी फिल्म के कुछ हिस्सों में उनके चित्रण पर आपत्ति जताई है। ये पहली फिल्म नहीं है जब इंदिरा गांधी को लेकर विवाद हुआ हो इसके पहले एक वेब सीरीज भी अटक चुकी है, जिसमें इंदिरा गांधी के रोल में विद्या बालन नजर आने वाली हैं।

इंदिरा गांधी की सीरीज पर भी लगी रोक

कंगना रनौत के फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर काम शुरू करने से बहुत पहले, 2018 में विद्या बालन ने पत्रकार सागरिका घोष की 2017 की किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ के राइटर्स खरीद लिए थे। विद्या ने कहा कि इंदिरा गांधी का किरदार पर्दे पर निभाना उनका लंबे समय से सपना था। उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर अपने बैनर रॉय कपूर फिल्म्स के तहत निर्माता थे। 2019 में दिए इंटरव्यू में विद्या ने इस वेब सीरीज के बारे में कुछ खुलासा किया थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि इंदिरा गांधी पर फिल्म के बजाय एक वेब सीरीज बनाने की योजना बनाई जा रही थी और इसे ‘लंचबॉक्स’ फेम के रितेश बत्रा द्वारा निर्देशित किया जाना था।

विद्या बालन क्यों नहीं बनी इंदिरा गांधी?

विद्या बालन ने कहा था, ‘इंदिरा गांधी पर वेब सीरीज बनना मेरी अपेक्षा से अधिक समय ले रही है। हम वेब के अनुसार स्क्रिप्ट को फिर से लिख रहे हैं और जल्द ही ये कहानी मेरे पास आएंगी। वेब एक अलग तरह का खेल है, इसलिए इसमें अधिक समय लगता है।’ विद्या ने कहा, ‘पांच साल पहले भी कई लोगों ने मुझे इस तरह की भूमिका के लिए प्रस्ताव था, लेकिन मैं उनसे यही कहती कि जब तक आपको रिलीज की अनुमति नहीं मिल जाती मैं फिल्म नहीं कर सकती पर वेब तैयार करना बहुत आसान है। सरकार शायद ही इसे रिलीज करने दे या फिर रिलीज का लंबा इतंजार करना पड़ सकता है।’

विद्या बालन को मिला था थलाइवी का ऑफर

इसी इंटरव्यू में विद्या ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘थलाइवी’ में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की भूमिका निभाने का मौका क्यों ठुकरा दिया जो एएल विजय द्वारा निर्देशित एक बायोपिक है। उन्होंने कहा कि चूंकि वह पहले से ही स्क्रीन पर इंदिरा गांधी का किरदार निभाने के लिए तैयार थीं, इसलिए वह एक ही उम्र की दो राजनीतिक हस्तियों की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं जो एक-दूसरे के बहुत करीब हों। तब जयललिता का रोल कंगना रनौत ने 2011 की ‘थलाइवी’ में किया था।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here