सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म, फैंस दे रहे प्रतिक्रिया
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल Yuzi chal और आरजे महवश (RJ Mahvash) का नाम हाल ही में एक-दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है। बीते दिनों एक वीडियो में भी दोनों को साथ देखा गया, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें तेज हो गईं।
इसी बीच, आरजे महवश का एक स्टेटमेंट भी चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने कहा, “खूब रो लिया है मैंने, लॉन्ग डिस्टेंस…” हालांकि, महवश ने ये बयान चहल के बारे में नहीं दिया।
अब सवाल यह उठता है कि अगर यह बयान चहल के लिए नहीं था, तो फिर महवश ने किसके लिए यह बात कही? आइए जानते हैं…
महवश ने किया इमोशनल पोस्ट
आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई हैं, जिसमें उन्होंने अपनी एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “जब फ्रंट कैमरा खोलकर स्टाइल मारने लगो, तो दोस्त हंसने लगते हैं और सारा स्टाइल खराब हो जाता है।”

साथ ही महवश इमोशनल होकर आगे लिखती हैं कि, “आज सुबह मैंने अपनी बेस्ट फ्रेंड को कॉल करके खूब रो लिया है क्योंकि लॉन्ग डिस्टेंस फ्रेंडशिप बहुत बेकार होती है @zahreen96 मिस यू।“
डेटिंग की उड़ रही अफवाहें
आरजे महवश अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ ऐसा शेयर कर ही देती हैं, जिससे वह चर्चा में बन जाती हैं। अभी कुछ वक्त से या कहे जब से धनश्री और चहल का तलाक हुआ हैं तभी से दोनों साथ नजर आ रहे हैं, जिससे उनका नाम क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है।
हालांकि, महवश ने पहले इस पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया था कि ऐसा कुछ नहीं है। हस दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान यूजी और महवश को फिर से एक साथ देखा गया, जिससे इन अफवाहों को और भी तूल मिल गया।
इंटरनेट पर हो रही है तेज चर्चा
ऐसे में कहा जा सकता हैं कि युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक के बाद इन अफवाहों को और भी बल मिला है।
दोनों के अलग होने के बाद सोशल मीडिया और खबरों में इनकी चर्चा तेज हो गई है, और लोग लगातार इनकी निजी ज़िंदगी को लेकर बातें करने लगे हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या महवश और चहल इन अफवाहों पर फिर से अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, या इसे अनदेखा कर आगे बढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें-
- Samsung Galaxy S25 Edge review: शानदार डिजाइन, दमदार कैमरा, पर क्या ये ‘हीटिंग’ और ‘नो-टेलीफोटो’ के साथ बनेगा आपकी पहली पसंद?
- Nothing Phone 3: एप्पल को टक्कर देने आ गया नथिंग फोन 3, कीमत से फीचर्स तक, यहां है पूरी डीटेल!
- Poco F7 5G के फीचर्स जान लीजिए, 7550mAh की दमदार बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग
- OPPO Reno 14 Series: 50MP कैमरा, OIS सपोर्ट जीत लेंगे दिल, जानिए फीचर्स
- Samsung Galaxy M36 5G: आ गया धांसू AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन, ₹17,999 से शुरू! जानें सबकुछ