अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केशव पुरम जिला के अंतर्गत सत्यवती महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का कई सालों से मांग थी कि पुस्तकालय का नाम लाखों करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के नाम पर रखना चाहिए , आखिरकार आज वह दिन आ ही गया जिसमे पुस्कालय का नाम स्वामी विवेकानन्द जी के नाम पर रखा गया।

सत्यवती महाविद्यालय ईकाई ने सत्याग्रह द्वारा पिछले वर्ष कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमे कॉलेज के ईकाई अध्यक्ष ईशु मौर्या ने मांग रखा की सत्यवती महाविद्यालय पुस्तकालय का नाम युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर रखा जाय। लगातार सात दिन चले सत्याग्रह का परिणाम अब आया, जिसके बाद सभी कार्यकर्ता बहुत ही खुश हैं। लंबे विचार विमर्श के परिणाम स्वरूप गवर्निंग बॉडी मेंबर और शिक्षक के द्वारा पुस्तकालय का नाम बदल दिया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सत्यवती कालेज इकाई अध्यक्ष ईशु मौर्य ने कहा, ” परिषद के कार्यकर्ता सभी गवर्निंग बॉडी के मेम्बर और शिक्षक और प्रधानाचार्या मैडम का धन्यवाद करती हैं। स्वामी विवेकानंद देश युवाओं के प्रेरणा श्रोत एवं शिक्षा में प्रगति और सुधार के द्योतक रहे हैं। उसके नाम पर बिरले ही पुस्तकालय के नाम हैं। ऐसी लिए हमारी मांग थी कि कॉलेज के पुस्तकालय का नाम उनके नाम से होना चाहिए।”

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here