फिर आई हसीन दिलरुबा में विक्रांत के अभिनय की दर्शकों ने की तारीफ
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Sector 36 Trailer Out: फिर आई हसीन दिलरूबा और 12वीं पास एक्टर विक्रांत मैसी की मच अवेटेड फिल्म सेक्टर 36 का ट्रेलर जारी हो गया है। इसमें विक्रांत मैसी एक सीरियल किलर के रोल में दिखाई देते हैं, जो ऐसा परफॉर्म करते हैं कि दर्शक उन्हें देखकर चौंक जाएंगे। नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक पेज ने सोशल मीडिया पर ‘सेक्टर 36’ का ट्रेलर जारी किया। इसके साथ, उन्होंने एक कैप्शन पोस्ट किया जिसमें लिखा है, ‘विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल एक मनोरंजक बिल्ली और चूहे की दौड़ में अंधेरे और परेशान करने वाली सच्चाइयों को उजागर कर रहे हैं। सच्ची घटनाओं से प्रेरित सेक्टर 36, 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी।’
कैसा है ‘सेक्टर 36’ फिल्म का ट्रेलर
Sector 36 के ट्रेलर की शुरुआत एक पुलिस स्टेशन में विक्रांत मैसी से होती है, जो दीपक डोबरियाल के आते ही उठते हैं जो पुलिस वाले बने हैं। इसके बाद विक्रांत से पूछताछ की जाती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वो एक बच्चे को चॉकलेट का लालच देकर मार देते हैं।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि पुलिस अंत में विक्रांत के घर पहुंचती है, लेकिन उन्हें कोई सबूत नहीं मिलता है। विक्रांत, पुलिस से पूछते हैं कि क्या उनकी कोई बेटी है और बताया कि उनके गांव में उनकी 6 साल की बेटी है।
बाद में वह एक इवेंट के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी का अपहरण कर लेते हैं, जिससे सच्चाई को उजागर करने और बच्चों को बचाने के लिए पुलिस की कोशिश तेज हो जाती है। ट्रेलर का अंत विक्रांत से की गई पूछताछ, आत्मविश्वास और अडिगता के साथ होता है। यह रोंगटे खड़े कर देने वाली जांच अपनी दिलचस्प कहानी और किरदारों से दर्शकों को लुभाती है।
‘सेक्टर 36’ फिल्म की कास्ट
बात करें फिल्म की कास्ट की तो इसमें विक्रांत मैसी, दीपक डोबरियाल, आकाश खुराना, दर्शन जरीवाला, बहारुल इस्लाम और इप्शिता चक्रवर्ती सिंह मुख्य रोल में हैं। बोधायन रॉयचौधरी ने इस फिल्म को लिखा है। ‘सेक्टर 36’ का प्रीमियर 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है।