source-AI

Share market: 3 रुपए वाला शेयर हुआ 1.5 लाख का

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Share market: शेयर बाजार में आपने कई मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में सुना होगा, जिन्होंने कम समय में निवेशकों को करोड़पति बना दिया। लेकिन आज हम बात करेंगे एक ऐसे शेयर के बारे में, जिसने महज 6 महीनों में लाखों को अरबों में बदल दिया है। यह स्टॉक निवेशकों को चमत्कारी लाभ दे रहा है, जिससे उन्होंने चुटकियों में अपनी पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है।

3 रुपए वाला शेयर हुआ 1.5 लाख का

बीएसई पर लिस्टेड Elcid Investments नामक कंपनी के शेयर की कीमत जून 2024 में केवल ₹3.53 थी। वहीं अब यह स्टॉक ₹1,49,650 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब यह है कि यदि किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो अब उनकी रकम ₹423 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी होती। इस तरह इस स्टॉक ने निवेशकों के लिए चमत्कारी मुनाफा कमाया है।

शेयर का हाइएस्ट लेवल सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Elcid Investments के शेयर का 52 वीक का उच्चतम स्तर ₹3,32,399.95 है। वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹2993 करोड़ है, जबकि शेयर की फेसवैल्यू ₹10 है। इन आंकड़ों से साफ है कि यह शेयर निवेशकों के लिए कितनी बड़ी मनी-मेकिंग मशीन बन चुका है।

एल्सिड इन्वेस्टमेंट का स्टॉक क्यों बना रॉकेट जैसा?

इस शेयर की वृद्धि की मुख्य वजह सेबी द्वारा जारी किया गया एक सर्कुलर है। भारतीय बाजार में निवेश कंपनियों की वास्तविक कीमत का पता लगाने के लिए बीएसई ने जांच की, और इस दौरान यह सामने आया कि Elcid Investments के प्रत्येक शेयर की असली कीमत ₹2.25 लाख है।

इस जानकारी के बाद एक ही दिन में इस शेयर की कीमत ₹3.53 से बढ़कर ₹2,36,250 तक पहुंच गई। वहीं, सितंबर 2024 के अंत तक कंपनी के पास केवल 322 पब्लिक शेयरहोल्डर्स थे, जिसमें 6 प्रमोटर्स को जोड़कर कुल शेयरधारकों की संख्या 328 थी। इस स्थिति में कंपनी के पास कुल 50,000 शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं, जो कंपनी में 25% हिस्सेदारी रखते हैं।

क्या करती है एल्सिड इन्वेस्टमेंट?

Elcid Investments रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास एक एनबीएफसी (Non-Banking Financial Company) के रूप में रजिस्टर्ड है। हालांकि, कंपनी फिलहाल कोई बड़ा व्यापार नहीं करती है, लेकिन इसके पास एशियन पेंट्स जैसी बड़ी कंपनियों में निवेश है। कंपनी की आय का मुख्य स्रोत उसकी होल्डिंग कंपनियों से मिलने वाला डिविडेंड है।

इसलिए, Elcid Investments का शेयर निवेशकों के लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है, जिसने उनकी राशि में अभूतपूर्व वृद्धि दिखाई है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here