शेयर बाजार में देखने को मिली है जबरदस्त रिकवरी
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
share market today: शेयर बाजार में आज जबरदस्त रिकवरी देखने को मिल रही है, और निफ्टी 125 अंकों से अधिक चढ़ा हुआ है। इसी बीच, शेयर बाजार के जानेमाने विशेषज्ञ अनिल सिंघवी ने तीन स्टॉक्स की खरीदारी की सलाह दी है।
इन स्टॉक्स में फार्मा सेक्टर से Lupin और Divi’s Lab शामिल हैं, जबकि बैंकिंग सेक्टर से Kotak Bank पर भी खरीदारी करने की सलाह दी गई है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के लिए अनिल सिंघवी ने क्या टारगेट और स्टॉपलॉस सेट किए हैं:
वेब स्टोरीज
1. Lupin (फार्मा सेक्टर)
अनिल सिंघवी ने Lupin Futures में खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक के लिए स्टॉपलॉस 2000 रुपये का दिया गया है। अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो निम्नलिखित टारगेट रखें:
पहला टारगेट: 2065 रुपये
दूसरा टारगेट: 2100 रुपये
तीसरा टारगेट: 2140 रुपये
अनिल सिंघवी का मानना है कि उन फार्मा कंपनियों का आउटलुक अच्छा है जिनका अमेरिका में अच्छा व्यापार है, और Lupin भी एक ऐसी कंपनी है जिसका Q3 रिजल्ट भी दमदार रहा है।
2. Divi’s Lab (फार्मा सेक्टर)
Divi’s Lab Futures में भी खरीदारी करने की सलाह दी गई है। इसके लिए स्टॉपलॉस 5930 रुपये का रखा गया है। इसके लिए दिए गए टारगेट्स इस प्रकार हैं:
पहला टारगेट: 6060 रुपये
दूसरा टारगेट: 6130 रुपये
तीसरा टारगेट: 6190 रुपये
Divi’s Lab एक प्रमुख API कंपनी है, और ट्रंप सरकार के फार्मा सेक्टर से जुड़ी टैरिफ वार को अलग रखने की उम्मीद है, जिससे इसके लिए आउटलुक और भी सकारात्मक है।
3. Kotak Bank (बैंकिंग सेक्टर)
अनिल सिंघवी ने Kotak Bank Futures में खरीदारी करने की सलाह दी है। इसके लिए स्टॉपलॉस 1910 रुपये का दिया गया है। इसके टारगेट्स इस प्रकार हैं:
पहला टारगेट: 1970 रुपये
दूसरा टारगेट: 1985 रुपये
आरबीआई द्वारा नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगी रोक को हटाने और ऑनलाइन ग्राहकों को ऑनबोर्ड करने की अनुमति दिए जाने के बाद Kotak Bank में उम्मीद से ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। इस स्टॉक ने 1710 रुपये से लेकर 1950 रुपये तक का सफर तय किया है और इसमें प्रॉफिट बुकिंग की संभावना हो सकती है।
आज के बाजार में अनिल सिंघवी द्वारा सुझाए गए ये तीन स्टॉक्स—Lupin, Divi’s Lab, और Kotak Bank—सभी अच्छे निवेश विकल्प हो सकते हैं, खासकर फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में। ध्यान रखें कि निवेश से पहले अपने रिस्क और इन्वेस्टमेंट टाइम फ्रेम का आकलन करें, और इन स्टॉक्स के लिए दिए गए टारगेट और स्टॉपलॉस को ध्यान से फॉलो करें।
लेटेस्ट न्यूज
- Samsung Galaxy S25 Edge review: शानदार डिजाइन, दमदार कैमरा, पर क्या ये ‘हीटिंग’ और ‘नो-टेलीफोटो’ के साथ बनेगा आपकी पहली पसंद?
- Nothing Phone 3: एप्पल को टक्कर देने आ गया नथिंग फोन 3, कीमत से फीचर्स तक, यहां है पूरी डीटेल!
- Poco F7 5G के फीचर्स जान लीजिए, 7550mAh की दमदार बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग
- OPPO Reno 14 Series: 50MP कैमरा, OIS सपोर्ट जीत लेंगे दिल, जानिए फीचर्स
- Samsung Galaxy M36 5G: आ गया धांसू AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन, ₹17,999 से शुरू! जानें सबकुछ