शॉर्क टैंक के जज रितेश ने कर दी ₹50 लाख की फंडिंग!
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Table of Contents
Shark Tank India-4: में एक ऐसा स्टार्टअप सामने आया, जिसने जामुन जैसे मामूली फल से बड़ा बिजनेस खड़ा किया है। उदयपुर के जसवंतगढ़ के रहने वाले पति-पत्नी, राजेश ओझा और पूजा ओझा ने TribalVeda नामक स्टार्टअप शुरू किया, जो आदिवासी महिलाओं से जामुन खरीदकर उसे प्रोसेस करता है और जामुन से कई तरह के प्रोडक्ट्स तैयार करता है। इस बिजनेस में उनका लक्ष्य न केवल जामुन को बेकार होने से बचाना है, बल्कि आदिवासी समुदाय की महिलाओं को भी रोजगार देने का है।
जामुन से बिजनेस का आइडिया कैसे आया?
राजेश ओझा ने बताया कि 16 साल की उम्र में वह गांव छोड़कर मुंबई चले गए थे, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि असली खजाना तो गांव में ही था। गांव में बहुत सारे जामुन के पेड़ थे, लेकिन जामुन की शेल्फ लाइफ बहुत कम होती है और वह बहुत जल्दी खराब हो जाता है।
इसके कारण आदिवासी महिलाएं इसे बेहद सस्ते दामों पर बेच देती थीं या फिर बहुत सारा जामुन पेड़ पर ही बर्बाद हो जाता था। इसी समस्या को हल करने के लिए राजेश ने जामुन से संबंधित बिजनेस का ख्याल बनाया।
TribalVeda की शुरुआत और प्रोडक्ट्स
TribalVeda के जरिए राजेश और पूजा ओझा जामुन के शॉट्स, स्ट्रिप्स, क्यूब्स और जूस जैसे कई उत्पाद बनाते हैं। इसके अलावा, वे सीताफल से भी उत्पाद बनाते हैं। इन प्रोडक्ट्स की लाइफ 6-18 महीने तक होती है और इनमें कोई प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
जामुन के जूस, स्ट्रिप्स और शॉट्स को खासतौर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, खासकर 35 साल से अधिक उम्र के लोग इन प्रोडक्ट्स को पसंद करते हैं।
राजेश ओझा का सफर
राजेश ने 2002 में 16 साल की उम्र में मुंबई का रुख किया था। वहां उन्होंने डिलीवरी मैन, हेल्पिंग और सेल्समैन के रूप में काम किया। 2011 में, उन्होंने कमोडिटी मार्केट का काम शुरू किया और अपनी ब्रोकिंग फर्म शुरू की, लेकिन तीन साल बाद वह इस बिजनेस को बंद करके गांव वापस आ गए।
2018 में उन्होंने जामुन का पल्प बनाने का बी2बी बिजनेस शुरू किया और फिर 2022 में जामुन और सीताफल से संबंधित उत्पादों का बिजनेस शुरू किया।
आर्थिक सफलता और निवेश
2023-24 में TribalVeda ने बी2बी से 1.74 करोड़ रुपये और बी2सी से 42 लाख रुपये की कमाई की। इस साल नवंबर तक, उनकी कमाई बी2बी से लगभग 2 करोड़ रुपये और बी2सी से 91 लाख रुपये तक पहुँच चुकी है। इस साल के अंत तक उनकी बी2बी से कमाई 2.5 करोड़ रुपये और बी2सी से 1.8 करोड़ रुपये तक पहुँचने का अनुमान है।
जामुन के बिजनेस मॉडल की इकनॉमिक्स
TribalVeda जामुन आदिवासी महिलाओं से 40 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदता है। फिर गांव में लगे 2 टन क्षमता वाले प्रोसेसिंग प्लांट में इसे प्रोसेस किया जाता है। जामुन से पल्प निकालने के बाद, कंपनी इसे बी2बी और बी2सी मॉडल के तहत बेचा जाता है। बी2बी में वे इसे 160 रुपये किलो और जामुन की स्ट्रिप्स को 3500 रुपये किलो के हिसाब से बेचते हैं।
रितेश ने की ₹50 लाख की फंडिंग
शार्क टैंक इंडिया के मंच पर TribalVeda ने 2% इक्विटी के बदले ₹50 लाख की फंडिंग मांगी। इस ऑफर के बाद रितेश ने 7.5% इक्विटी के बदले ₹50 लाख देने की पेशकश की।
फाउंडर्स ने 5% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया, लेकिन अंत में रितेश ने 5% इक्विटी के बदले ₹50 लाख की डील को फाइनल किया। इस डील में कुल 2.8% इक्विटी और 2.2% एडवाइजरी इक्विटी शामिल है।
निवेश और भविष्य की योजना
इस स्टार्टअप में जीरोधा भी ₹2.5 करोड़ का निवेश कर रहा है, जो अभी प्रोसेस में है। फिलहाल, राजेश के पास कंपनी का 42% और पूजा के पास 19% हिस्सेदारी है। कंपनी की योजना आगामी वर्षों में अपनी बिक्री को और बढ़ाने और नए प्रोडक्ट्स पेश करने की है।
TribalVeda ने जामुन जैसे एक साधारण फल से न केवल बड़ा बिजनेस खड़ा किया है, बल्कि आदिवासी महिलाओं को रोजगार भी दिया है। इस बिजनेस का मॉडल न केवल सस्टेनेबल है, बल्कि यह भारतीय किसानों और आदिवासी समुदाय के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है। इस सफलता की कहानी से यह साबित होता है कि सही विचार और मेहनत से कोई भी छोटा व्यवसाय भी बड़ा बन सकता है।
लेटेस्ट पोस्ट
- खुशखबरी! आ रही हैं Mahindra की धांसू BE 6 और XEV 9e EV, 500 KM की रेंज, क्या आप तैयार हैं?जुलाई के अंत से शुरू होगी BE 6 और XEV 9e की डिलीवरी, नए 79 kWh बैटरी पैक के साथ मिलेगी 500 किलोमीटर की रेंज। कीमत भी हुई और भी किफ़ायती! दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Mahindra BE 6: अगर आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के फैन हैं और Mahindra की BE 6 और XEV 9e का… Read more: खुशखबरी! आ रही हैं Mahindra की धांसू BE 6 और XEV 9e EV, 500 KM की रेंज, क्या आप तैयार हैं?
- Mohammed Siraj Net Worth: कमाई में भी नंबर 1 बने मोहम्मद सिराज! जानिए कितनी है नेट वर्थ, IPL सैलरी और लग्ज़री लाइफस्टाइलतेज गेंदों से बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड करने वाले सिराज, आज करोड़ों की दौलत के मालिक हैं। आइए जानें सिराज की नेट वर्थ, इनकम सोर्स और लाइफस्टाइल दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Mohammed Siraj Net Worth:हैदराबाद की गलियों से निकलकर टीम इंडिया के लिए तूफ़ानी गेंदें फेंकने वाले मोहम्मद सिराज आज किसी परिचय के मोहताज नहीं… Read more: Mohammed Siraj Net Worth: कमाई में भी नंबर 1 बने मोहम्मद सिराज! जानिए कितनी है नेट वर्थ, IPL सैलरी और लग्ज़री लाइफस्टाइल
- ₹13,999 में 11″ Android 15 टैबलेट! Oppo Pad SE की 7 दिन तक चलने वाली बैटरी – जानें क्यों यूथ हो रहा है Crazy!कहीं पढ़ा नहीं होगा! Oppo Pad SE लॉन्च हुआ – आपका अगला बजट-फ्रेंडली टैबलेट! दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Oppo Pad SE भारत में 11″ FHD+ डिस्प्ले, Android 15 पैक कर, ₹13,999 में दस्तक दे चुका है। हैलो, ये वही टैबलेट है जिसे आप कहीं पढ़कर रह जाएंगे – ख़ासकर अगर आप स्टूडेंट या बजट-सीवी-यूज़र हो।… Read more: ₹13,999 में 11″ Android 15 टैबलेट! Oppo Pad SE की 7 दिन तक चलने वाली बैटरी – जानें क्यों यूथ हो रहा है Crazy!
- बाइकर्स को अब आएगी असली ‘रोड ट्रिप’ वाली फीलिंग!: 2025 Bajaj Dominar 250 and 400 launchedपुरानी बातें भूलो! नई डोमिनार 250 और 400 में ऐसा क्या है जो आपके दिल को ‘डील‘ करेगा? दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। 2025 Bajaj Dominar 250 and 400 launched: बजाज ऑटो लिमिटेड ने एक बार फिर बाइकर्स के बीच हलचल मचा दी है! उनकी दमदार स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकल, डोमिनार 400 और 250, अपने 2025 अवतार… Read more: बाइकर्स को अब आएगी असली ‘रोड ट्रिप’ वाली फीलिंग!: 2025 Bajaj Dominar 250 and 400 launched
- Tecno POVA 7 और POVA 7 Pro भारत में हुए लॉन्च: धांसू डिज़ाइन, AI Ella और 30W वायरलेस चार्जिंग के साथ ₹12,999 से शुरू!Tecno ने युवाओं के लिए उतारे दो नए पावरफुल 5G स्मार्टफोन, जो परफॉर्मेंस, बैटरी और स्टाइल का कॉम्बो हैं; जानें क्या ये आपके अगले फेवरेट फोन हो सकते हैं! दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Tecno POVA 7, Tecno POVA 7 Pro लांच: युवाओं को ध्यान में रखते हुए Tecno ने अपनी मच अवेटेड POVA 7 सीरीज… Read more: Tecno POVA 7 और POVA 7 Pro भारत में हुए लॉन्च: धांसू डिज़ाइन, AI Ella और 30W वायरलेस चार्जिंग के साथ ₹12,999 से शुरू!