Shark Tank पर धमाल मचाने वाला स्किनकेयर स्टार्टअप!
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Shark Tank India: में एक ऐसा स्टार्टअप आया जो ब्यूटी और स्किनकेयर से जुड़ा है, और उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस स्टार्टअप का नाम है Beautywise और इसे 2021 में दिल्ली के भाई-बहन श्रेयांस चौहान और अनुषा चौहान ने मिलकर शुरू किया था। यह एक एडवांस सप्लिमेंट ब्रांड है जो स्किन और हेयर के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट बेचता है। उनके प्रोडक्ट का दावा है कि वे 100% सुरक्षित हैं और उपयोगकर्ताओं की स्किन को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करते हैं।
Beautywise के अनोखे उत्पाद!
Beautywise के प्रमुख उत्पादों में एडवांस मरीन कोलेजन, स्किन ब्रिलिएंस, और हेयर रेस्क्यू शामिल हैं। स्किन ब्रिलिएंस उनके सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में से एक है। इस स्टार्टअप ने अब तक 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाई है, और 1000 से ज्यादा कॉस्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट ने इनके प्रोडक्ट्स को प्रिस्क्राइब किया है।
Beautywise का आइडिया कैसे आया?
Beautywise की शुरुआत अनुषा चौहान ने अपनी खुद की समस्याओं को देखकर की। अनुषा 2017 तक एक मॉडल थीं, लेकिन समय के साथ उनकी स्किन पर कुछ दिक्कतें आने लगीं। उन्होंने देखा कि उनके दोस्त विदेशों से कुछ ऐसे इंग्रेडिएंट्स लाते थे जो भारत में नहीं मिलते थे। इसे देखकर उन्होंने सोचा कि क्यों न भारत में ऐसे उत्पाद लाए जाएं जो लोगों को खूबसूरत स्किन और हेल्दी बालों में मदद करें।
आज अनुषा की उम्र 40 साल है, लेकिन उनका लुक देखकर विनीता ने यह तक कह दिया कि वह 18 साल की लड़की जैसी लगती हैं। उनके भाई श्रेयांस की उम्र 35 साल है और उन्होंने पुणे के सिंबायोसिस से एमबीए किया है। उन्होंने पहले वर्लपूल में काम किया था।
Beautywise का वेट लॉस दावा
कंपनी ने अपने कुछ उत्पादों पर वेट लॉस का दावा भी किया है। हालांकि, जब उन्होंने इसे नमिता के सामने रखा तो उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह का दावा बिना प्रमाण के नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद फाउंडर्स ने 6 क्लीनिकल ट्रायल्स के परिणाम साझा किए, जिनमें 60 लोग शामिल थे। इसके अलावा, उनके पास एक विशेष टेक्नोलॉजी भी है, जिसे उन्होंने पेटेंट करवा रखा है। इस टेक्नोलॉजी से स्किन ब्रिलिएंस के कैप्सूल लेने के बाद महज 30 दिन में ही परिणाम दिखने लगते हैं।
कंपनी की तगड़ी कमाई
Beautywise ने शुरुआत में अपोलो से अपने उत्पाद बेचना शुरू किया था, लेकिन अब कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को स्किन क्लीनिक्स के माध्यम से भी बेच रही है। कंपनी की कमाई में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 2021-22 में कंपनी ने 50 लाख रुपये की कमाई की थी, जो अगले साल बढ़कर 2.2 करोड़ रुपये और फिर 6.7 करोड़ रुपये हो गई। इस साल कंपनी को 14.5 करोड़ रुपये तक की कमाई होने का अनुमान है।
अमन ने दी ₹3 करोड़ की फंडिंग
Beautywise के फाउंडर्स ने 1.5% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये की फंडिंग मांगी थी। इस डील में नमिता और विनीता बाहर हो गईं, क्योंकि उन्हें इस बिजनेस का बाजार छोटा लगा। हालांकि, रितेश, अमन और कुणाल ने फाउंडर्स को फंडिंग का ऑफर दिया। अमन ने 1 करोड़ रुपये के बदले 3% इक्विटी का ऑफर दिया, जबकि कुणाल ने 2.15 करोड़ रुपये के बदले 5% इक्विटी की डील दी।
फाउंडर्स ने फिर 3 करोड़ रुपये के बदले 6% इक्विटी देने का ऑफर रखा, जिसे अमन ने स्वीकार कर लिया। इस डील के साथ Beautywise को अपनी ग्रोथ और सफलता के नए रास्ते मिल गए हैं।
Beautywise का स्टार्टअप न सिर्फ स्किन और हेयर केयर के उत्पादों की बिक्री कर रहा है, बल्कि यह अपनी नई तकनीकों और क्लीनिकल ट्रायल्स के जरिए ग्राहकों को बेहतर परिणाम देने का वादा कर रहा है। इस स्टार्टअप की सफलता ने शार्क टैंक इंडिया के मंच पर यह साबित कर दिया कि सही दिशा और मेहनत से किसी भी स्टार्टअप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।
अगर आप भी अपनी स्किन और हेयर केयर के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो Beautywise के उत्पाद आपके लिए एक अच्छा साबित हो सकता हैं।
लेटेस्ट पोस्ट
- Share Market का ‘Secret Formula’: इस Step Up SIP ट्रिक से पक्का डबल हो जाएगा आपका फंड!निवेश की दुनिया का वो ‘बड़ा खुलासा‘ जो बदल देगा आपकी किस्मत दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) में पैसा बनाना केवल किस्मत का खेल नहीं है, बल्कि सही रणनीति का जादू है। अधिकतर भारतीय निवेशक आज भी पारंपरिक SIP (Systematic Investment Plan) पर भरोसा करते हैं, लेकिन एक Step Up SIP नाम… Read more: Share Market का ‘Secret Formula’: इस Step Up SIP ट्रिक से पक्का डबल हो जाएगा आपका फंड!
- Tata Punch Facelift 2026 Big Reveal: सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा के साथ आया नया अवतार, जानें किस वेरिएंट में क्या है खास?टाटा पंच को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज, सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। भारतीय सड़कों पर राज करने वाली “छोटा पैकेट बड़ा धमाका” यानी Tata Punch Facelift 2026 अब बिल्कुल नए तेवर में दस्तक देने को तैयार है। टाटा मोटर्स ने इस बार केवल कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किए हैं,… Read more: Tata Punch Facelift 2026 Big Reveal: सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा के साथ आया नया अवतार, जानें किस वेरिएंट में क्या है खास?
- Mahindra XUV 7XO Launched: ₹13.66 लाख की शुरुआती कीमत और Triple Screen ने मचाया तहलका8 जनवरी से टेस्ट ड्राइव भी, शुरुआती ग्राहकों के लिए ऑफर दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। भारत की सड़कों पर राज करने वाली XUV700 अब एक नए अवतार में आ गई है। महिंद्रा ने अपनी सबसे चहेती SUV का फेसलिफ्ट वर्जन Mahindra XUV 7XO आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹13.66 लाख… Read more: Mahindra XUV 7XO Launched: ₹13.66 लाख की शुरुआती कीमत और Triple Screen ने मचाया तहलका
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने साधकों को बताया- इच्छाओं का “त्याग” कैसे करें?इच्छा और जरूरत का फर्क: क्या आपका लालच आपकी शांति छीन रहा है? स्वामी शैलेंद्र सरस्वती का बड़ा खुलासा दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। क्या आप भी महसूस करते हैं कि घंटों ध्यान में बैठने के बाद भी मन शांत नहीं होता? हाल ही में एक साधक ने स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती से यही प्रश्न पूछा कि… Read more: स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने साधकों को बताया- इच्छाओं का “त्याग” कैसे करें?
- ध्यान में सिर ढकना क्यों है जरूरी? स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने खोले गहरे आध्यात्मिक राज और सेहत के बड़े सूत्र!आधुनिक जीवन में प्राचीन विद्या का नया नजरिया दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और बीमारियां आम हो गई हैं। ऐसे में ओशो के शिष्य स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने हाल ही में एक सत्संग के दौरान साधकों के उन सवालों के जवाब दिए जो हमारे शारीरिक स्वास्थ्य और आध्यात्मिक उन्नति… Read more: ध्यान में सिर ढकना क्यों है जरूरी? स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने खोले गहरे आध्यात्मिक राज और सेहत के बड़े सूत्र!






