Shark Tank पर धमाल मचाने वाला स्किनकेयर स्टार्टअप!
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Shark Tank India: में एक ऐसा स्टार्टअप आया जो ब्यूटी और स्किनकेयर से जुड़ा है, और उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस स्टार्टअप का नाम है Beautywise और इसे 2021 में दिल्ली के भाई-बहन श्रेयांस चौहान और अनुषा चौहान ने मिलकर शुरू किया था। यह एक एडवांस सप्लिमेंट ब्रांड है जो स्किन और हेयर के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट बेचता है। उनके प्रोडक्ट का दावा है कि वे 100% सुरक्षित हैं और उपयोगकर्ताओं की स्किन को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करते हैं।
Beautywise के अनोखे उत्पाद!
Beautywise के प्रमुख उत्पादों में एडवांस मरीन कोलेजन, स्किन ब्रिलिएंस, और हेयर रेस्क्यू शामिल हैं। स्किन ब्रिलिएंस उनके सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में से एक है। इस स्टार्टअप ने अब तक 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाई है, और 1000 से ज्यादा कॉस्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट ने इनके प्रोडक्ट्स को प्रिस्क्राइब किया है।
Beautywise का आइडिया कैसे आया?
Beautywise की शुरुआत अनुषा चौहान ने अपनी खुद की समस्याओं को देखकर की। अनुषा 2017 तक एक मॉडल थीं, लेकिन समय के साथ उनकी स्किन पर कुछ दिक्कतें आने लगीं। उन्होंने देखा कि उनके दोस्त विदेशों से कुछ ऐसे इंग्रेडिएंट्स लाते थे जो भारत में नहीं मिलते थे। इसे देखकर उन्होंने सोचा कि क्यों न भारत में ऐसे उत्पाद लाए जाएं जो लोगों को खूबसूरत स्किन और हेल्दी बालों में मदद करें।
आज अनुषा की उम्र 40 साल है, लेकिन उनका लुक देखकर विनीता ने यह तक कह दिया कि वह 18 साल की लड़की जैसी लगती हैं। उनके भाई श्रेयांस की उम्र 35 साल है और उन्होंने पुणे के सिंबायोसिस से एमबीए किया है। उन्होंने पहले वर्लपूल में काम किया था।
Beautywise का वेट लॉस दावा
कंपनी ने अपने कुछ उत्पादों पर वेट लॉस का दावा भी किया है। हालांकि, जब उन्होंने इसे नमिता के सामने रखा तो उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह का दावा बिना प्रमाण के नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद फाउंडर्स ने 6 क्लीनिकल ट्रायल्स के परिणाम साझा किए, जिनमें 60 लोग शामिल थे। इसके अलावा, उनके पास एक विशेष टेक्नोलॉजी भी है, जिसे उन्होंने पेटेंट करवा रखा है। इस टेक्नोलॉजी से स्किन ब्रिलिएंस के कैप्सूल लेने के बाद महज 30 दिन में ही परिणाम दिखने लगते हैं।
कंपनी की तगड़ी कमाई
Beautywise ने शुरुआत में अपोलो से अपने उत्पाद बेचना शुरू किया था, लेकिन अब कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को स्किन क्लीनिक्स के माध्यम से भी बेच रही है। कंपनी की कमाई में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 2021-22 में कंपनी ने 50 लाख रुपये की कमाई की थी, जो अगले साल बढ़कर 2.2 करोड़ रुपये और फिर 6.7 करोड़ रुपये हो गई। इस साल कंपनी को 14.5 करोड़ रुपये तक की कमाई होने का अनुमान है।
अमन ने दी ₹3 करोड़ की फंडिंग
Beautywise के फाउंडर्स ने 1.5% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये की फंडिंग मांगी थी। इस डील में नमिता और विनीता बाहर हो गईं, क्योंकि उन्हें इस बिजनेस का बाजार छोटा लगा। हालांकि, रितेश, अमन और कुणाल ने फाउंडर्स को फंडिंग का ऑफर दिया। अमन ने 1 करोड़ रुपये के बदले 3% इक्विटी का ऑफर दिया, जबकि कुणाल ने 2.15 करोड़ रुपये के बदले 5% इक्विटी की डील दी।
फाउंडर्स ने फिर 3 करोड़ रुपये के बदले 6% इक्विटी देने का ऑफर रखा, जिसे अमन ने स्वीकार कर लिया। इस डील के साथ Beautywise को अपनी ग्रोथ और सफलता के नए रास्ते मिल गए हैं।
Beautywise का स्टार्टअप न सिर्फ स्किन और हेयर केयर के उत्पादों की बिक्री कर रहा है, बल्कि यह अपनी नई तकनीकों और क्लीनिकल ट्रायल्स के जरिए ग्राहकों को बेहतर परिणाम देने का वादा कर रहा है। इस स्टार्टअप की सफलता ने शार्क टैंक इंडिया के मंच पर यह साबित कर दिया कि सही दिशा और मेहनत से किसी भी स्टार्टअप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।
अगर आप भी अपनी स्किन और हेयर केयर के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो Beautywise के उत्पाद आपके लिए एक अच्छा साबित हो सकता हैं।
लेटेस्ट पोस्ट
- स्वामी शैलेंद्र सरस्वती ने बताया, पीठ पीछे बुराई करने वालों संग कैसा हो आपका व्यवहारपीठ पीछे बुराई, निंदा से कैसे निपटें – क्या है सच्चा समाधान? दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। स्वामी शैलेंद्र सरस्वती: हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां पीठ पीछे बुराई करना और निंदा करना एक आम बात है। अक्सर लोग दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को बेहतर महसूस कराने की कोशिश करते हैं। जब किसी… Read more: स्वामी शैलेंद्र सरस्वती ने बताया, पीठ पीछे बुराई करने वालों संग कैसा हो आपका व्यवहार
- Tata Sierra Launch! ₹11.49 लाख में आइकॉनिक SUV की ‘पावरफुल’ वापसी, क्रेटा/सेल्टोस को देगी कड़ी टक्कर!Tata Sierra Launch Price, New Tata Sierra Features, 160 PS Turbo-Petrol इंजन और ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट के साथ एक लेजेंडरी कमबैक! दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Tata Sierra Launch: भारतीय कार प्रेमियों का लंबा इंतजार खत्म हुआ। टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे प्रतिष्ठित SUV, Tata Sierra, को नए, आधुनिक अवतार में लॉन्च कर दिया है। ₹11.49 लाख… Read more: Tata Sierra Launch! ₹11.49 लाख में आइकॉनिक SUV की ‘पावरफुल’ वापसी, क्रेटा/सेल्टोस को देगी कड़ी टक्कर!
- 2026 Maruti Brezza Facelift: भारत की पसंदीदा कॉम्पैक्ट SUV के स्पाई शॉट्स, अब और भी ‘स्मार्ट’2026 Maruti Brezza Facelift, Brezza Facelift Spy Shots, अब क्या होगा खास? जानें नेक्स्ट-जनरेशन Brezza में क्या बदलेगा! दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। 2026 Maruti Brezza Facelift: भारत के ऑटोमोबाइल बाज़ार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की बादशाहत कायम रखने वाली Maruti Brezza अब अपने एक और बड़े अपडेट के लिए तैयार है। हाल ही में Brezza… Read more: 2026 Maruti Brezza Facelift: भारत की पसंदीदा कॉम्पैक्ट SUV के स्पाई शॉट्स, अब और भी ‘स्मार्ट’
- Dharmendra death news: जानिए ‘ही-मैन’ के बारे में 5 अनसुनी बातें, जो बताती हैं क्यों थे वो ‘लीजेंड’रेलवे क्लर्क से ‘शोले‘ के वीरू तक… कैसे एक्शन किंग धर्मेंद्र ने सादगी से जीता बॉलीवुड दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। Dharmendra death news: बॉलीवुड में धर्मेंद्र का नाम सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि एक युग के तौर पर दर्ज है। उन्हें ‘ही-मैन’ कहा गया, ‘गरम-धरम’ पुकारा गया, पर उनके व्यक्तित्व में सादगी… Read more: Dharmendra death news: जानिए ‘ही-मैन’ के बारे में 5 अनसुनी बातें, जो बताती हैं क्यों थे वो ‘लीजेंड’
- 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही खास ‘टॉप 10 क्लब’ में शामिल हुए नीतीश कुमार! जानिए बाकि नौ दिग्गजों के बारे मेंपवन चामलिंग और नवीन पटनायक जैसे दिग्गजों के बीच ‘सुशासन बाबू‘ ने बनाई अनोखी पहचान दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले टॉप 10 मुख्यमंत्रियों (CMs) के क्लब में धमाकेदार एंट्री मारी… Read more: 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही खास ‘टॉप 10 क्लब’ में शामिल हुए नीतीश कुमार! जानिए बाकि नौ दिग्गजों के बारे में






