Shark Tank पर धमाल मचाने वाला स्किनकेयर स्टार्टअप!
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Shark Tank India: में एक ऐसा स्टार्टअप आया जो ब्यूटी और स्किनकेयर से जुड़ा है, और उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस स्टार्टअप का नाम है Beautywise और इसे 2021 में दिल्ली के भाई-बहन श्रेयांस चौहान और अनुषा चौहान ने मिलकर शुरू किया था। यह एक एडवांस सप्लिमेंट ब्रांड है जो स्किन और हेयर के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट बेचता है। उनके प्रोडक्ट का दावा है कि वे 100% सुरक्षित हैं और उपयोगकर्ताओं की स्किन को खूबसूरत बनाए रखने में मदद करते हैं।
Beautywise के अनोखे उत्पाद!
Beautywise के प्रमुख उत्पादों में एडवांस मरीन कोलेजन, स्किन ब्रिलिएंस, और हेयर रेस्क्यू शामिल हैं। स्किन ब्रिलिएंस उनके सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स में से एक है। इस स्टार्टअप ने अब तक 1 लाख से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाई है, और 1000 से ज्यादा कॉस्मेटोलॉजिस्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट ने इनके प्रोडक्ट्स को प्रिस्क्राइब किया है।
Beautywise का आइडिया कैसे आया?
Beautywise की शुरुआत अनुषा चौहान ने अपनी खुद की समस्याओं को देखकर की। अनुषा 2017 तक एक मॉडल थीं, लेकिन समय के साथ उनकी स्किन पर कुछ दिक्कतें आने लगीं। उन्होंने देखा कि उनके दोस्त विदेशों से कुछ ऐसे इंग्रेडिएंट्स लाते थे जो भारत में नहीं मिलते थे। इसे देखकर उन्होंने सोचा कि क्यों न भारत में ऐसे उत्पाद लाए जाएं जो लोगों को खूबसूरत स्किन और हेल्दी बालों में मदद करें।
आज अनुषा की उम्र 40 साल है, लेकिन उनका लुक देखकर विनीता ने यह तक कह दिया कि वह 18 साल की लड़की जैसी लगती हैं। उनके भाई श्रेयांस की उम्र 35 साल है और उन्होंने पुणे के सिंबायोसिस से एमबीए किया है। उन्होंने पहले वर्लपूल में काम किया था।
Beautywise का वेट लॉस दावा
कंपनी ने अपने कुछ उत्पादों पर वेट लॉस का दावा भी किया है। हालांकि, जब उन्होंने इसे नमिता के सामने रखा तो उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह का दावा बिना प्रमाण के नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद फाउंडर्स ने 6 क्लीनिकल ट्रायल्स के परिणाम साझा किए, जिनमें 60 लोग शामिल थे। इसके अलावा, उनके पास एक विशेष टेक्नोलॉजी भी है, जिसे उन्होंने पेटेंट करवा रखा है। इस टेक्नोलॉजी से स्किन ब्रिलिएंस के कैप्सूल लेने के बाद महज 30 दिन में ही परिणाम दिखने लगते हैं।
कंपनी की तगड़ी कमाई
Beautywise ने शुरुआत में अपोलो से अपने उत्पाद बेचना शुरू किया था, लेकिन अब कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को स्किन क्लीनिक्स के माध्यम से भी बेच रही है। कंपनी की कमाई में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। 2021-22 में कंपनी ने 50 लाख रुपये की कमाई की थी, जो अगले साल बढ़कर 2.2 करोड़ रुपये और फिर 6.7 करोड़ रुपये हो गई। इस साल कंपनी को 14.5 करोड़ रुपये तक की कमाई होने का अनुमान है।
अमन ने दी ₹3 करोड़ की फंडिंग
Beautywise के फाउंडर्स ने 1.5% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये की फंडिंग मांगी थी। इस डील में नमिता और विनीता बाहर हो गईं, क्योंकि उन्हें इस बिजनेस का बाजार छोटा लगा। हालांकि, रितेश, अमन और कुणाल ने फाउंडर्स को फंडिंग का ऑफर दिया। अमन ने 1 करोड़ रुपये के बदले 3% इक्विटी का ऑफर दिया, जबकि कुणाल ने 2.15 करोड़ रुपये के बदले 5% इक्विटी की डील दी।
फाउंडर्स ने फिर 3 करोड़ रुपये के बदले 6% इक्विटी देने का ऑफर रखा, जिसे अमन ने स्वीकार कर लिया। इस डील के साथ Beautywise को अपनी ग्रोथ और सफलता के नए रास्ते मिल गए हैं।
Beautywise का स्टार्टअप न सिर्फ स्किन और हेयर केयर के उत्पादों की बिक्री कर रहा है, बल्कि यह अपनी नई तकनीकों और क्लीनिकल ट्रायल्स के जरिए ग्राहकों को बेहतर परिणाम देने का वादा कर रहा है। इस स्टार्टअप की सफलता ने शार्क टैंक इंडिया के मंच पर यह साबित कर दिया कि सही दिशा और मेहनत से किसी भी स्टार्टअप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।
अगर आप भी अपनी स्किन और हेयर केयर के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो Beautywise के उत्पाद आपके लिए एक अच्छा साबित हो सकता हैं।
लेटेस्ट पोस्ट
- स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती से जानिए बेचैन मन को शांत कैसे करें? How to Calm a Restless Mind?साधकों के सवाल के जवाब के कम्र में स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती ने जिंदगी की उलझन सुलझाने का तरीका बताया दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती से एक साधक से सवाल पूछा। मन को शांत कैसे करें? जवाब में स्वामी जी ने बताया कि यह सवाल हर उस इंसान का है जो बेचैन मन में… Read more: स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती से जानिए बेचैन मन को शांत कैसे करें? How to Calm a Restless Mind?
- Up News: अब सिर्फ “Made in UP” इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी — राज्य सरकार ने बदला नियम14 अक्टूबर से लागू नई EV नीति — अब बाहरी राज्यों के ईवी खरीदारों को नहीं मिलेगी टैक्स राहत दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।Up News: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है — अब सिर्फ उन्हीं इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को सब्सिडी मिलेगी जो UP में बने या असेंबल किए गए हों।14 अक्टूबर से लागू… Read more: Up News: अब सिर्फ “Made in UP” इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी — राज्य सरकार ने बदला नियम
- used car मार्केट में भूचाल — GST 2.0 के बाद गिरीं सेकंड हैंड कारों की कीमतेंनए कारों पर टैक्स कटने से पुरानी गाड़ियों का वैल्यू घटा, यूथ बायर्स अब नई कारों की तरफ झुक रहे दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। अगर आप सेकंड-हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। GST 2.0 लागू होने के बाद नई कारों की कीमतों में 5%–15% तक की कमी आई है।… Read more: used car मार्केट में भूचाल — GST 2.0 के बाद गिरीं सेकंड हैंड कारों की कीमतें
- Kolkata flood में डूब गईं 500 से ज्यादा कारें, 50 करोड़ का नुकसान, लग्जरी से लेकर मिड-सेगमेंट तक सब तबाहप्री-पूजा बारिश ने शहर को रोक दिया, लग्जरी कारों के शोरूम और वर्कशॉप तक पानी में डूबे दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।Kolkata flood: कोलकाता में आई हालिया बारिश ने शहर को ठप कर दिया। प्री-पूजा सीज़न में हुई इस तबाही ने न सिर्फ आम लोगों को बल्कि कार ओनर्स को भी झटका दिया है। करीब 500… Read more: Kolkata flood में डूब गईं 500 से ज्यादा कारें, 50 करोड़ का नुकसान, लग्जरी से लेकर मिड-सेगमेंट तक सब तबाह
- Tata Sierra की नवंबर में धमाकेदार वापसी, पेट्रोल, डीज़ल और EV तीनों वेरिएंट्स में होगी लांचजबरदस्त डिमांड के चलते टाटा अपनी पुरानी कार को दोबारा कर रही लांच दी यंगिस्तान, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स Tata Motors एक बार फिर भारतीय ऑटो बाजार में अपने प्रतिष्ठित नाम Tata Sierra को वापस लाने की तैयारी में है। कंपनी नवंबर 2025 में इसका लॉन्च करने की योजना बना रही है। नई Tata Sierra… Read more: Tata Sierra की नवंबर में धमाकेदार वापसी, पेट्रोल, डीज़ल और EV तीनों वेरिएंट्स में होगी लांच