Bank of Baroda ने 10,000 करोड़ जुटाने की योजना बनाई, शेयर में सुधार की संभावना।
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Stock Market: शेयर बाजार से जुड़ी कुछ कंपनियों को लेकर एक पॉजिटिव खबर सामने आई हैं, इन खबरों का कुछ न कुछ असर स्टॉक्स पर भी देखने को मिल सकता है।हालांकि, शेयर बाजार इस सप्ताह कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है, लेकिन कुछ कंपनियों के शेयरों में सकारात्मक खबरों के कारण तेजी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कौन-कौन से शेयर आज मजबूत प्रदर्शन कर सकते हैं:
1. ABB India
इंजीनियरिंग कंपनी ABB इंडिया ने स्पेन की Gamesa Electric के पावर इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार को खरीदने का ऐलान किया है। इस खबर के चलते कंपनी के शेयरों में आज उछाल देखने को मिल सकता है। कल कंपनी के शेयरों में 2% की गिरावट आई थी, लेकिन इस साल अब तक इसने 63.67% का रिटर्न दिया है।
2. Bank of Baroda (BOB)
सरकारी बैंक ने 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कल इसके शेयर 2% गिरकर 250.90 रुपये पर बंद हुए थे, लेकिन इस खबर के बाद शेयरों में कुछ सुधार हो सकता है। इस साल अब तक इस शेयर ने 7.34% का रिटर्न दिया है।
3. ITC Ltd
ITC ने हॉस्पिटैलिटी कंपनी EIH में 2.4% हिस्सेदारी 111 करोड़ रुपये में खरीदी है। इस खबर के बाद ITC के शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। कल यह शेयर 471.25 रुपये पर बंद हुआ था और इस साल अब तक इसका रिटर्न 0.68% रहा है।
4. Nitco
Nitco को रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज ग्रुप से 105 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह शेयर कल 2.32% गिरा, लेकिन इस साल अब तक यह 354.34% का शानदार रिटर्न दे चुका है।
5. Lloyds Metals And Energy
इस कंपनी ने Thriveni Earthmovers & Infra में 79.82% हिस्सेदारी 70 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की है। इसके बाद Lloyds Metals के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। कल के बाजार में यह शेयर 2% से ज्यादा बढ़कर 1,179 रुपये पर बंद हुआ था।
(डिस्क्लेमर: यह जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और विवेक से करें।)