तीसरे सीजन को दर्शकों का खूब मिल रहा प्यार

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।

Mirzapur season 4: मिर्जापुर का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है, इसको लेकर मिला-जुला रिस्पांस आ रहा है। हालांकि, ज्यादातर लोगों का मानना है कि ये सीजन पिछले दोनों सीजनों से हल्का है। वहीं, अब चौथे सीजन का भी इंतजार शुरू हो गया है। मिर्जापुर ने अपने सभी किरदारों को अलग पहचान दी। जिसमें एक नाम है रधिया का, जिंन्होंने न सिर्फ तीसरे सीजन बल्कि पूरे मिर्जापुर सीरीज में ही कमाल की एक्टिंग की है। जिसके बाद से उन्हें हर कहीं से सरहना मिल रही है। आइए जानते हैं मिर्जापुर की रधिया के बारे में…..

बीना भाभी के साथ साये की तरह रहती हैं साथ

रधिया का किरदार प्रशंसा शर्मा ने निभाया है। उन्हें आपने तीसरे सीजन में अकसर बीना भाभी के साथ देखा होगा। भले ही वो एक नौकरानी है लेकिन बीना भाभी उसे अपने घर का एक सदस्य मानती हैं और अपनी सारे बातें उसे बताती हैं। उनकी परफॉर्मेंस के लिए हर तरफ से पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं।

 बाऊजी के किरदार से आने लगी थी घिन

प्रशंसा शर्मा का कहना कि वो मिर्जापुर के रधिया के किरदार में इस कदर घुस गईं थीं कि जब कोई गलती से छू लेता था तो वह डर जाती। राधिया के फिजिकल अब्यूज का असर उनके वास्तविक जीवन पर हावी हो रहा था। हालांकि तीसरा सीजन में आते-आते उनका डर खत्म हो गया और अब वह खूद लिए स्टैंड ले सकती है। शो में बाऊजी के किरदार में नजर आए कुलभूषण खरबंदा ने राधिया के साथ खूब शोषण किया था, इसी वजह से प्रशंसा को उस किरदार से घिन आने लगी थी।

कौन है प्रशंसा शर्मा?

आगे प्रशंसा ने अपने परिवार के बारे में भी बताया कि वो झारखंड के झुमरी तलैया से हैं और उनका परिवार वहीं रहता है। हालांकि, उन्होंने 9 साल की उम्र में ही होमटाउम छोड़ दिया था और बोर्डिंग स्कूल चली गई थीं। स्कूल में भी वो प्ले में भाग लेती थीं और तब से ही उन्हें एक्टिंग में इंट्रेस्ट था। उन्होंने बताया कि उन्हें पता चल गया था कि उन्हें यही करना है। स्कूल के बाद प्रशंसा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और वहां भी थिएटर किया।

मिर्जापुर 4 में होगा और असरदार किरदार

रधिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगले सीजन में उन्हें और अहम रोल में देखा जाएगा। प्रशंसा शर्मा को दहाड़ जैसे कुछ और चर्चित शो में देखा जा चुका है। प्राग फिल्म स्कूल और द ड्रामा स्कूल, मुंबई से एक्टिंग में ट्रेनिंग लेने वाली प्रशंसा ने रत्ना पाठक और दादी पदमसी जैसे दिग्गजों के साथ थिएटर में अपना करियर शुरू किया।

यह भी पढ़ें-

‘Mirzapur Season 4’ में कैसे होगी ‘मुन्ना भइया’ की एंट्री?

Mirzapur Season 4: मिर्जापुर के चौथे सीजन में इन किरदारों की होगी छुट्टी  

Mirzapur 4 Release Date: सीजन 4 के साथ खत्म होगा मिर्जापुर?

Mirzapur 3: बीना भाभी नही मिर्जापुर 3 में इस महिला की खूब हो रही चर्चा

Mirzapur season 3: मिर्जापुर 3 की कमजोर कड़ी को छिपाते हैं

Mirzapur Season 4: मिर्जापुर 3 के बाद आएगा चौथा सीजन या नहीं…

मिर्जापुर के कलाकारों ने कमाया भर – भर के पैसा

Mirzapur Season 3 Review: कैसा है मिर्जापुर का सीजन 3?

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here