दोस्तों यह किस्सा राजेश खन्ना (Actor Rajesh khanna) की उस फिल्म का है जिसने उन्हें सुपरस्टार बनाया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उस फिल्म को डायरेक्टर बंद करना चाहते थे। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना ने अपनी फिल्मों और अपने अंदाज से हिन्दी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई थी।

राजेश खन्ना ने आखिरी खत फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्हें हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता था। यूं तो उन्होंने अपने करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया था, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म आराधना से मिली। हालांकि शूटिंग के बीच में ही कुछ ऐसा हो गया था कि डायरेक्टर शक्ति सामंत ने इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रुकवा दी थी और इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म को कैंसिल करने का भी फैसला कर लिया था।

आराधना फिल्म की शूटिंग मुंबई के फेमस स्टूडियो में हो रही थी। इसी स्टूडियो में सुरिंदर कपूर एक श्रीमान, एक श्रीमती फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग पूरी होने के बाद उन्होंने फिल्म शक्ति सामंत को दिखाने का फैसला किया। सुरेन्द्र कपूर ने शक्ति सामंत को अपनी फिल्म दिखाई, लेकिन इसे देखते ही डायरेक्टर के होश उड़ गए। दरअसल एक श्रीमान, एक श्रीमती की एंडिंग बिलकुल आराधना के जैसी थी, क्योंकि दोनों के लेखक सचिन भौमिक थे और ऐसे में उन्होंने मामले को लेकर लेखक पर भी नाराजगी जाहिर की।

वहीं लेखक ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि अंत थोड़ा मिलता जुलता है लेकिन पूरा नहीं। आप बेफिक्र हैं। फिल्म एक जैसी नहीं हैं। लेकिन शक्ति सामंत राजी नहीं हुए। शक्ति सामंत को लगने लगा था कि उनकी सारी मेहनत खराब हो गई है। फेमस स्टूडियो में ही उनकी मुलाकात स्क्रीन राइटर गुलशन नंदा और मधुसूदन से हुई। उन्होंने कहा कि मेरे हीरो हीरोइन तैयार हैं, लेकिन मुझे नई कहानी की जरूरत है। गुलशन नंदा ने शक्ति सामंत को एक कहानी सुनाई जो कि कटी पतंग की थी।

फिल्म की स्टोरी सुनते ही शक्ति सामंत ने तय कर लिया कि वह राजेश खन्ना स्टारर आराधना नहीं बनाएंगे। गुलशन नंदा के पूछने पर शक्ति सामंत ने उनसे आराधना में हो रही परेशानी बताई। अंत में तीनों ने मिलकर समस्या का समाधान ढूंढने की कोशिश की। शक्ति सामंत के घर जाकर स्क्रिप्ट में बदलाव किया गया और फिल्म में राजेश खन्ना का डबल रोल कर दिया गया।

आपको बता दें कि राजेश खन्ना के इंडस्ट्री में नए होने की वजह से डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म को खरीदने के लिए भी तैयार नहीं थे। लेकिन रिलीज होने के बाद आराधना फिल्म ने सिनेमा में धमाल मचा कर रख दिया।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here