चीन में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है

पूरी दुनिया में चैटजीपीटी (Chatgpt) को लेकर लंबी बहस का दौर शुरू हो चुका है। इसकी उपयोगिता और मिसयूज पर गंभीर मंथन हो रहा है। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आयी है, जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। यह खबर चैटजीपीटी के मिसयूज को लेकर है।

चैटजीपीटी के मिसयूज की दुनिया में पहली घटना सामने आयी है। चीनी पुलिस ने कथित तौर पर एक ट्रेन दुर्घटना की फर्जी खबर बनाकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल करके इसे ऑनलाइन पब्लिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इसे चैटजीपीटी के दुरूपयोग के लिए चीन की पहली गिरफ्तारी कहा जा रहा है।

एजेंसी के अनुसार चीन के पश्चिमोत्तर गांसु प्रांत की स्थानीय पुलिस ने रविवार को एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने बताया कि हांग सरनेम वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। हांगकांग स्थित साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की सोमवार को जारी डिटेल रिपोर्ट में जिक्र है कि पहली बार एक काउंटी पुलिस ब्यूरो के साइबर डिवीजन का ध्यान खींचा, जब उन्होंने एक फर्जी लेख देखा।

इस आर्टिकल में दावा किया गया था कि 25 अप्रैल को एक स्थानीय ट्रेन दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद साइबर सुरक्षा की टीम सक्रिय हो गई। टीम ने चीनी खोज इंजन बाइडू द्वारा चलाए जा रहे ब्लाग – शैली के मंच बैजिआहाओ पर 20 से अधिक अकाउंट द्वारा एक साथ पोस्ट किया गया लेख पाया। हैरानी की बात है कि इस आर्टिकल को 15 हजार से अधिक क्लिक मिल चुके थे।

एजेंसी की मानें तो इस तरह के मामले चीन में संगीन है, इन मामलों में कम से कम 10 साल की जेल हो सकती है और अतिरिक्त दंड दिया जा सकता है। चीन द्वारा “डीपफेक” तकनीक के उपयोग को नियमित करने का प्रविधान जनवरी में प्रभावी होने के बाद यह पहली बार है। जब किसी की गिरफ्तारी हुई है।

china, Train, india china latest news hindi, ChatGpt, Misuse of ChatGpt, Misuse of ChatGpt in China, ChatGpt in china, criminal use of ChatGpt, चीन, ट्रेन खबर, चीन लेटेस्ट खबर, चैटजीपीटी, चैटजीपीटी का गलत इस्तेमाल, चीन में चैटजीपीटी का गलत इस्तेमाल, चीन में चैटजीपीटी, चैटजीपीटी का आपराधिक इस्तेमाल,

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here