कभी-कभी लाल किले के झरोखों के नीचे बादशाह हाथी और बघेले की लड़ाई का आयोजन भी कराते थे। बघेले का दूसरे नाम लकड़बग्घा, बाघ और तेंदुआ भी है। बादशाह की बात पर तो यह खासतौर पर आयोजित किया जाता था। आनन-फानन सारे शहर में खबर उड़ जाती और हरेक सैलानी तमाशे में आने के लिए अपनी पोशाक ठीक करने लगता कि शायद बादशाह की नजर उस पर पड़ जाए। सुबह से ही शहर के तमाम लोग रेती में जाने शुरू हो जाते। शाही झरोखें के नीचे दर्शकों के लिए सारा प्रबंध बादशाह की तरफ से होता। उनकी सुरक्षा के लिए दरवान, सिपाही तिलंगे और बहुत से सवार खड़े हो जाते कि कोई झपट न आ जाए।
मैदान के धुर बीच में हाथीवान हाथी को लेकर आ गए। हाथी झूमता- घूमता मस्ताना चाल से अठखेलियां करता हुआ उनके साथ आया । इर्द-गिर्द भालेबरदार, बानबरदार खड़े हो गए। शिकारी बघेले को लेकर आए और उसको हाथी के सामने खड़ा करके उसकी रस्सियां खोल दीं। बघेले ने खुलते ही हाथी पर हमला कर दिया। हाथी ने दांव बचाकर उसका वार बेकार कर दिया। बघेला झुंझलाकर हाथी पर फिर झपटा हाथी ने फिर कतराई दी और फुर्ती से बघेले को सूंड में लपेट दिया और दोनों पांवों के नीचे दबाकर उठाकर परे फेंक दिया।
मगर वह लोट-पोट होकर फिर खड़ा हो गया और कुलांचे भरता हुआ झरोखे की तरफ आया। सारी जनता मारे डर के तितर-बितर हो गई और बहुत से लोग गढ़े गढूलों में जा छिपे सारा मैदान पलक झपकते ही नीरव निर्जन स्थान बन गया। मीर फतेह अली जो बादशाह के जंगल के वजीर कहलाते थे, दुनाली बंदूक हाथ लिए डटे रहे। भीड़ के कुछ आदमी तो दरिया में भी कूद गए थे। मीर फतेह अली अपनी जगह से न सरके बघेला मीर साहब को बुत बना खड़ा देखकर उन्हीं पर लपका। मीर साहब ने बचाव में उसके गोली मारी मगर निशाना चूक गया। इस बात से बघेला भभककर गुर्राता हुआ उन पर दौड़ा।
मीर साहब ने उसके दूसरी गोली दागी पर वह जमीन में धंस गई। बघेले ने मीर साहब को पंजों से दबोचकर नीचे गिरा दिया। यह देखते ही शिकारी बहेलिए और फौरन दौड़ पड़े और उस हिंसक जंतु को ज्यों-त्यों करके बांधा। मीर फतेह अली को शाही कर्मचारियों ने उठवाकर उनके आवास पर पहुंचा दिया। पंजों के जख्म गहरे नहीं थे लेकिन वह बेहोश हो गए थे। शाही हकीम, चिकित्सक फौरन पहुंच गए। दवा देकर और जख्मों पर महरम पट्टी करके चंद रोज में अच्छा कर दिया। सारे शहर में कई दिन तक इस तमाशे और मीर फतेह अली की वीरता की चर्चा रही। बादशाह के यहां भी उन्हें प्रोत्साहन दिया गया।