लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम ने राहुल गांधी पर कसा तंज

PM Modi Parliament Speech LIVE लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी पर जमकर तंज कसे। पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत कुछ इस तरह की। उन्होंने कहा कि---मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं और यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पहले भी कई बार उनके अभिभाषण पर करने का अवसर मिला है। लेकिन इस बार धन्यावद के साथ उनका अभिनन्दन भी करना चाहता हूं।
राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में संकल्प से सिद्धि तक का खाका देश के सामने रखा है। पीएम मोदी ने कहा कि इस सदन में सभी लोगों ने अपनी रुचि और प्रवृत्ति के अनुसार अपनी बातें रखीं। इन बातों को जब सुनते हैं और समझने का प्रयास करते हैं तो यह भी पता चलता है कि किसकी कितनी क्षमता है, किसकी कितनी योग्यता और समझ है। किसका क्या इरादा है। यह भी पता चलता है। देश इसका मूल्यांकन भी करता है। मैं चर्चा में शामिल सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि यह पूरी बहस राष्ट्रपति के अभिभाषण पर थी, लेकिन किसी ने भी उस पर बात नहीं की। किसी ने उनके भाषण की आलोचना नहीं की। राष्ट्रपति जी ने कहा था कि कभी देश दुनिया के सामने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए देखता था। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण को सभी ने स्वीकार किया है।  

प्रधानमंत्री ने जिगर मुरादाबादी का एक नज्म भी पढा। जिसकी लाइनें कुछ इस प्रकार थी—

ये कह कह के हम दिल को बहला रहे हैं

वो अब चल चुके हैं वो अब आ रहे हैं
आगे पीएम ने कहा कि --मैं कल देखा रहा था कि कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम और समर्थक उछल रहे थे। खुश होकर कहने लगे कि ये हुई न बात। ये कह-कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वे अब चल चुके हैं। वे अब आ रहे हैं। राष्ट्रपति का जब अभिभाषण हो रहा था तो कुछ लोगों ने कन्नी काट ली। एक बड़े नेता तो महामहिम का अपमान भी कर चुके हैं। 

पीएम मोदी ने कहा कि 100 साल की ऐसी महामारी में भी देश ने पूरे जज्बे से काम लिया है। चुनौतियों के बिना जीवन नहीं है। लेकिन इन चुनौतियों से बड़ा 140 करोड़ लोगों का सामर्थ्य है। कौन हिंदुस्तानी इस बात पर गर्व नहीं करेगा कि संकट के समय में भी देश दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। आज पूरे विश्व में भारत को लेकर सकारात्मकता का माहौल है और भरोसा है। यह गर्व की बात है कि हमें जी-20 की अध्यक्षता का अवसर भी मिला है।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here