करण जौहर ने किया है वेबसीरीज का निर्माण
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
call me bae: अनन्या पांडे की पहली वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में पांच जानी-मानी हस्तियों ने कैमियो किया है। इनमें से एक पत्रकार भी शामिल हैं। इस सीरीज का निर्माण करण जौहर ने किया है और कोलिन डी’कुन्हा ने इसे डायरेक्ट किया है।
करिश्मा तन्ना ने निभाया अभिनेत्री का किरदार
करिश्मा तन्ना कॉम मी बे में एक अभिनेत्री नैना खन्ना के रोल में नजर आती हैं, जो एक समाचार कार्यक्रम में अपने जीवन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करती हैं। करिश्मा के अलावा अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी कॉल मी बे में कैमियो किया है, उनका किरदार सीरीज में सस्पेंस बढ़ाने का काम करता है।

ओरी ने भी किया है कैमियो
पत्रकार फेय डिसूजा भी कॉल मी बे में कैमियो करती नजर आई हैं। इस सीरीज में वो अनन्या पांडे के किरदार को कुछ अहम सुझाव देती हैं, जो पत्रकारिता के पेशे से जुड़े होते हैं। डिसूजा का कैमियो वाकई में चौंकाने वाला है। उनके साथ-साथ मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी ने भी कैमियो किया है। उन्होंने खुद का ही किरदार अदा किया है। इन चारों के अलावा अभिनेत्री सयानी गुप्ता ने मधुलिका के किरदार के रुप में कैमियो किया है।
इन कलाकारों ने किया है अभिनय
कॉल मी बे में अनन्या पांडे, विहान समत, वरुण सूद, वीर दास, मिनी माथुर, गुरफतेह पीरजादा, निहारिका दत्त, दीक्षा जुनेजा और शिविन नारांग समेत कई कलाकारों ने काम किया है। यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है। इसमें अनन्या पांडे ने बेला चौधरी नाम की एक ऐसी लड़की का किरदार अदा किया है, जो अमीर घर से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उसे घर से निकाल दिया जाता है, जिसके बाद वो मुंबई पहुंचती है और वहां संघर्ष करती है।