दर्शक सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे अभिनेता की तारीफ
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Mirzapur season 3: शरीर से अद्धा है दिमाग से नहीं। आप समझ गए होंगे यह किसकी बात है, यह है मिर्जापुर के दद्दा त्यागी की। मिर्जापुर का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है, इसको लेकर मिला-जुला रिस्पांस आ रहा है। हालांकि, ज्यादातर लोगों का मानना है कि ये सीजन पिछले दोनों सीजन से हल्का है। वहीं, अब चौथे सीजन का भी इंतजार शुरू हो गया है। मिर्जापुर ने अपने सभी किरदारों को अलग पहचान दी। इसी में उभर कर आया शरीर से अद्धा और दिमाग से तगड़ा बड़े त्यागी और छोटे त्यागी के पिता जी दद्दा त्यागी। जिनका पूरा नाम Lilliput उर्फ M. M. Faruqui है।
दद्दा त्यागी मिर्जापुर के सीजन 2 से ज्यादा फेमस हुए थे, उन्हें बिहार के सिवान जिले का बाहुबली माना जाता था। दद्दा त्यागी का पूरे बिहार में था, खासकर सिवान में तो उनकी तूती बोलती थी। मिर्जापुर दो में उन्होंने अपने अभिनय से सबको चकित कर दिया था। ऐसे ही मिर्जापुर 3 में भी अच्छा अभिनय किया है।
75 साल के होने वाले हैं दद्दा त्यागी
मिर्जापुर में दादा त्यागी का किरदार निभाने वाले कलाकार का असली नाम ‘एम एम फारुकी’ है। हालांकि उन्होंने जोनाथन स्विफ्ट की नॉवल ‘गुलिवर ट्रैवल्स’ से इंस्पायर होकर अपना नाम लिलीपुट रख लिया। लिलीपुट का जन्म बिहार के गया में 3 अक्टूबर 1950 को हुआ था। यानी अब वो 75 साल के होने वाले हैं।
कैसा रहा अभी तक का करियर
दादा त्यागी जब मुंबई करियर शुरू करने के लिए आए हुए थे, तब उनके पास मात्र 130 रुपए थे। कई दिनों तक वो काम की तलाश में भटकते रहे । कभी भूखे सोना पड़ा, तो कभी गड्ढा खोदना पड़ा, कभी उन्होंने होर्डिंग्स लगाने का भी काम किया।
35 साल की उम्र में साल 1985 में उनके टीवी करियर और फिल्मी करियर की शुरुआत हुई। ‘इधर-उधर’ सीरियल से उनका डेब्यू हुआ और फिल्म ‘सागर’ उनकी पहली फिल्म रही।
यह भी पढ़ें-






