बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं ने सतीश कौशिक के निधन पर जताया शोक

बहुत कम लोगों को पता होगा कि स्कूली पढाई के दौरान ही सतीश कौशिक पर अभिनय का सुरुर छाया था। वो स्कूल के लगभग हर कार्यक्रम में भाग लेते थे। मकसद साफ था कि किसी बहाने अपने अभिनय से दुनिया को परिचित कराएं। हालांकि स्कूल में किसी ने उनके अभिनय की तरफ ध्यान ही नहीं दिया। यह बात तब की है जब सतीश कौशिक 12वीं की परीक्षा दे चुके थे।

आपको भी पता ही है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए स्कूलों में फेयरवेल पार्टी आयोजित की जाती है। इस फेयरवेल पार्टी में सतीश कौशिक की एक प्रस्तुति होनी थी। बताते हैं कि पार्टी में सतीश कौशिक ने ऐसी प्रस्तुति दी कि सभी छात्र, शिक्षक दंग रह गए। किसी को सतीश के अभिनय पर सहसा विश्वास ही नहीं हुआ। सभी के मुंह खुले के खुले रह गए। इस घटना से सतीश को यह विश्वास हो गया कि वो अभिनय कर सकते हैं। अपने अभिनय के शौक के मद्देनजर ही उन्होंने डीयू के किरोडीमल कालेज में दाखिला लिया। केएमसी में प्रथम वर्ष में तो इन पर किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन सेकेंड ईयर तक इन्होंने कई ट्राफी झपटी। बेस्ट थियेटर एक्टिंग का अवार्ड लिया। इन्हें कॉलेज की थियेटर सोसायटी दी प्लेयर्स का सचिव भी बनाया गया। इस तरह ये अध्यापकों की नजरों में आए।

बालीवुड के दिग्गजों ने जताया शोक

बालीवुड के बेमिसाल अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ट्वीट कर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया कि बेहद दुखी हूं, पिछले दिनों मिलने की बात कर रहे थे हम दोनों, अब मिलना नहीं होगा सतीश कौशिक सर। आपके सपने का सहभागी रहा हूं। अब स्मृतियों में रहेंगे। आपका अटूट भरोसा और स्नेह सदैव मेरे साथ रहेगा। ईश्वर परिवार को शक्ति दें। प्रणाम सर। अनुपम खेर ने नम आंखों से अपने, सतीश कौशिक और अनिल कपूर की दोस्ती की यादों को साझा किया।

#सतीशकौशिक #सतीशकौशिककानिधन #अभिनेतासतीशकौशिक #बॉलीवुड #actorsatishkaushik #satishkaushik #RIPSatishkaushik #rip #bollywoodnews #bollywoodupdatenews #delhiuniversity #kirorimalcollage #ducollage #delhiuniversitylatestnews #duupdatenews #SatishKaushikpassesawayLiveUpdates #Satish Kaushik #SatishKaushikDeathNews #SatishKaushikPassesAway #BollywoodNews #SatishKaushikDeath #anupamkher #actorpankajtripathi

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here