ब्रोकरेज फर्म प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स ने 2025 के लिए जारी की 5 प्रमुख स्टॉक्स की लिस्ट

दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।  

 2024 में भारतीय शेयर बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया, निफ्टी और सेंसेक्स ने लगातार 9वें साल वृद्धि दर्ज की और लगभग 9 की बढ़त देखी । अब नया साल( 2025) आने वाला है, और कई ट्रेंड्स भारतीय और ग्लोबल बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं । इस बीच, ब्रोकरेज फर्म प्रोग्रेसिव शेयर ब्रोकर्स ने 5 प्रमुख स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है, जो नए साल में निवेशकों के लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं ।

 1. ITD Cementation India 54 तक का शानदार अपसाइड

 प्रोगरेसिव शेयर ब्रोकर्स ने ITD Cementation India को 2025 के लिए अपने पहले स्टॉक के रूप में चुना है । ब्रोकरेज ने इसके लिए ₹ 820 का टारगेट प्राइस रखा है, जबकि मौजूदा कीमत ₹ 532 है । इसका मतलब है कि इस स्टॉक में 54 तक का अपसाइड हो सकता है ।

 2. Lupin 26 का रिटर्न मिलने की उम्मीद

 फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी लुपिन को भी ब्रोकरेज ने अपने न्यू ईयर पिक्स में शामिल किया है । ब्रोकरेज ने ₹  2,800 का टारगेट प्राइस दिया है, जबकि इसका वर्तमान शेयर प्राइस ₹  2,228 है । इससे 26 का रिटर्न मिल सकता है ।

 3. Sheela Foam 52 तक का अपसाइड

 गद्दा बनाने वाली कंपनी शीला फोम का स्टॉक भी ब्रोकरेज के रडार पर है । इसके लिए टारगेट प्राइस ₹  1,500 रखा गया है, जबकि वर्तमान कीमत ₹ 987 है । इस हिसाब से इस स्टॉक में 52 का अपसाइड देखने को मिल सकता है ।

 4. Shree Pushkar Chemicals 69 तक का बंपर रिटर्न

 डाई और पिगमेंट्स कंपनी श्री पुष्कर केमिकल्स पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है । इसके लिए टारगेट प्राइस ₹ 551 प्रति शेयर रखा गया है, जबकि वर्तमान कीमत ₹ 327 है । इसका मतलब है कि इसमें 69 तक का बंपर रिटर्न मिल सकता है ।

 5. Welspun Enterprises 31 का शानदार ग्रोथ

 वेलस्पन एंटरप्राइजेज को ₹ 784 का टारगेट प्राइस दिया गया है, जबकि इसका मौजूदा शेयर प्राइस ₹ 600 है । इस हिसाब से इस स्टॉक में 31 तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

 डिस्‍क्‍लेमरये स्टॉक सिफारिशें ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई हैं, निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here