इन दोनों की एक्टिंग दर्शकों का कर रही मनोरंजन
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
Tribhuvan Mishra CA Topper REVIEW: इन दिनों वेब सीरीज का लोगों में काफी क्रेज है। ‘पंचायत’, ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘मिर्जापुर’ जैसी सीरीज के लिए लोगों में दीवानगी को देखते हुए मेकर्स नए-नए कॉन्सेप्ट के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं, जो फैंस को पसंद भी आ रहा है। अब एक ब्रांड न्यू कहानी फिर आ गई है जो दर्शकों को थोड़ा गुदगुदाने के साथ – साथ एक CA टॉपर को मजबूरी में क्या-क्या काम करना पड़ता है, उसकी कहानी भी उजागर कर रही है।
CA टॉपर त्रिभुवन मिश्रा की कहानी,Tribhuvan Mishra CA Topper Story
त्रिभुवन मिश्रा,इस किरदार को सीरीज में मानव कौल ने निभाया है। कहानी की शुरुआत उन्हीं के नेम प्लेट से होती है सीए टॉपर खुद ही सीरीज में अपनी पत्नी अशोकलता (नैना सरीन द्वारा अभिनीत) और दो बच्चों को परिचित कराते हैं।
वो नोएडा हाउसिंग स्कीम के सरकारी कार्यालय में एक ईमानदार कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। लेकिन उनकी जमा पूंजी जिस बैंक में थी वह बैंक ही बंद हो जाती है। जिसके बाद एक रात उनकी पत्नी उसकी सराहना करती है कि वो एक महिला और उसकी क्षमताओं को समझता है,चाहे वो बिस्तर पर ही क्यों न हो।
जिससे वो प्रेरित होकर जो एक महिला को सर्विसेस (प्राइवेट) देने लगता है यानी मेल एस्कॉर्ट (पुरुष वैश्य) बन जाता है। जिसमें वो गैंगस्टार की पत्नी को भी अपनी सर्विस देता है। इन सबके बाद उस कॉमन मैन सीए टॉपर के लाइफ में क्या-क्या घटनाएं घटती हैं इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
कैसी है फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग?,Tribhuvan Mishra CA Topper cast
‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ वेब सीरीज में एक के बाद एक दिग्गज कलाकार दिखाई देगें जिससे ये तो साफ है कि फैंस को इस सीरीज की एक्टिंग खूब रास आएगी। ‘पंचायत’ के प्रहलाद चा के किरदार के साथ मुलाकात होने वाली है, जो इस वेब सीरीज में पुलिस ऑफिसर की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई है। इसमें बिनोद का रोल करने वाले अशोक पाठक भी दिखेंगे। इनके अलावा ‘मिर्जापुर’ सीरीज में जौनपुर के डॉन का किरदार निभाने वाले रति शंकर शुक्ला भी इसमें नजर आएं। एक्ट्रेस नैना सरीन इस सीरीज में मानव कौल की पत्नी के रोल में खूब जच रही हैं। ये कहें कि तिलोत्तमा शोम के बिना भी ये सीरीज अधूरी रहती, तो कुछ गलत नहीं होगा।
कैसा है फिल्म में डायरेक्शन,Tribhuvan Mishra CA Topper story
‘मिर्जापुर’ डायरेक्ट कर चुके पुनीत कृष्णा ने अमित राज गुप्ता के साथ मिलकर इस सीरीज क डायरेक्ट किया है। इसमें नौ एपिसोड्स हैं, जो आपको आखिर तक बांधे रखते है। हर एपिसोड में आप ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आगे अब क्या होगा?
निर्माता: राम संपत, पुनीत कृष्णा, विनीत कृष्णा
निर्देशक: अमृत राज गुप्ता, पुनीत कृष्णा कलाकार: मानव कौल, तिलोत्तमा शोम, श्वेता बसु प्रसाद, शुभ्रज्योति बारात, फैसल मलिक, जितिन गुलाटी, अशोक पाठक, नैना सरीन, सुमित गुलाटी, यामिनी दास, नरेश गोसाईं