फार्मा के बाद अब पुरानी फाइल खोलते नजर आएंगे राघव जुयाल, जानिए उनकी नई फिल्म कब और कहां होगी रिलीज
दी यंगिस्तान, नई दिल्ली।
new web series 2024: हाल ही राघव जुयाल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किल’ रिलीज की गई जो कि चर्चा में है। इस फिल्म के मेकर्स एक नई वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ लेकर आ रहे हैं। हाल में ही इसका ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। ट्रेलर में राघव जुयाल को पुलिस की वर्दी में दिखाया गया है जो कि पुराने केसेज की फाइल खोल रहे हैं।
घड़ी की टिक-टिक है और साथ में कृतिका कामरा
जैसा कि इस वेब सीरीज का नाम ‘ग्यारह ग्यारह’ है, कहानी में भी यही समय सबसे महत्वपूर्ण है। 2 मिनट 28 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत एक दिलचस्प लाइन से होती है, ‘समय सिर्फ एक भ्रम है। समय के गर्भ में कई रहस्य छुपे होते हैं।’ फिर राघव जुयाल एक औरत की बात कर रहे हैं। वो औरत, जो 15 साल से इंसाफ की तलाश में पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रही है। फिर पुलिस अधिकारियों की एक नई टीम बनाई गई है, जो बरसों से बंद पड़े मामलों की तहकीकात करेगी। राघव जुयाल के किरदार को एक वॉकी-टॉकी मिलती है, जिसके जरिए वह धैर्य से बात करता है जो कि 1990 के एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे है। दोनों न्याय की इस लड़ाई में एकसाथ शामिल होते हैं। इसमें कृतिका कामरा भी इसमें उनका साथ देती हैं।
दो पुलिस अधिकारी और रात 11:11 का वो वक्त
ट्रेलर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा कि ’11-11, एक गड़बड़ी, अलग-अलग समय के 2 पुलिस अधिकारियों को वॉकी-टॉकी के जरिए जोड़ती है। वो वॉकी टॉकी जो हर रोज रात 11:11 बजे बजने लगता है। जैसे-जैसे दोनों एक-दूसरे की मदद करते हैं, उनके आस-पास की असलियत हमेशा के लिए बदल जाती है।’
OTT पर कब और कहां रिलीज हो रही ‘ग्यारह ग्यारह’ वेब सीरीज
इस वेब सीरीज में राघव जुयाल ने युग आर्या की भूमिका निभाई हैं, जबकि कृतिका कामरा ने वामिका रावत का रोल प्ले किया है। धैर्य करवा के किरदार का नाम शौर्य अटवाल है। उमेश बिष्ट के डायरेक्शन में बनी इस थ्रिलर सीरीज का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता, गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन ने किया है। OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर यह सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ आगामी 9 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी।